Gujarat Saurashtra Bridge Accident Tragedy; Mahisagar River | Vadodara | गुजरात पुल हादसा- मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा: इनमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; 4 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

[ad_1]

अहमदाबाद8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी में पुल बुधवार को सुबह 7:30 बजे टूटा था। - Dainik Bhaskar

गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी में पुल बुधवार को सुबह 7:30 बजे टूटा था।

गुजरात पुल हादसे में गुरुवार को मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंच गया। NDRF के तलाशी अभियान में आज सुबह दो शव बरामद हुए। वहीं, चार लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रमेशभाई (पिता), नैतिक (बेटा​​​​​) और वेदिका (बेटी) भावनगर के बगदाणा जा रहे थे। आज तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

वडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज बुधवार सुबह टूट गया था। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा नदी में गिर गया। वहीं, एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया था। स्थानीय लोगों ने नदी में गिरे 8 लोगों को बचा लिया था, जबकि 13 की मौत हो गई थी।

45 साल पुराना यह ब्रिज दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है। पुल टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होकर जाना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजन को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा की।

हादसे के बाद की 5 तस्वीरें…

ब्रिज 45 साल पुराना था, इसका बीच वाला हिस्सा टूट गया है।

ब्रिज 45 साल पुराना था, इसका बीच वाला हिस्सा टूट गया है।

पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं।

पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं।

पुल टूटने के बाद एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया।

पुल टूटने के बाद एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया।

नदी में गिरी एक मां अपने बेटे और पति को बचाने की गुहार लगाती रही।

नदी में गिरी एक मां अपने बेटे और पति को बचाने की गुहार लगाती रही।

पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा।

पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा।

लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार बताया हादसे के बाद तुरंत ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया। एक स्थानीय युवक ने बताया, ‘हम सुबह से ही बचाव अभियान चला रहे हैं। अब तक 13 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है और एक बच्चा लापता है। इस दौरान हमें प्रशासन और अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली है।’

इनका कहना है कि 45 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है। प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण आज यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से प्रशासन ही जिम्मेदार है।

रेस्क्यू ऑपरेशन की 3 तस्वीरें…

ब्रिज टूटने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की हेल्प की।

ब्रिज टूटने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की हेल्प की।

स्थानीय लोगों ने गाड़ियों को नदी से बाहर निकाला और इसमें फंसे एक बच्चे को बचाया।

स्थानीय लोगों ने गाड़ियों को नदी से बाहर निकाला और इसमें फंसे एक बच्चे को बचाया।

स्थानीय लोगों ने SDRF की सहायता से घायलों और मृतकों को नदी से रेस्क्यू किया।

स्थानीय लोगों ने SDRF की सहायता से घायलों और मृतकों को नदी से रेस्क्यू किया।

हादसे में बचे लोगों से दिव्य भास्कर की बातचीत…

  • बाइक के साथ मैं और मेरा दोस्त नदी में गिरे: हादसे में घायल राजूभाई अठिया ने बताया, “मैं और मेरा दोस्त द्वारका से अंकलेश्वर जा रहे थे। हम पुल पर थे तभी वह अचानक ढह गया और हम बाइक समेत नदी में गिर गए। मैं पानी से बाहर निकला और एक गाड़ी के ऊपर चढ़कर बैठ गया। मेरा दोस्त लापता है। थोड़ी देर बाद लोग नाव लेकर मदद के लिए आए।”
राजूभाई दुदाभाई अथिया वडोदरा के सयाजी राव अस्पताल में भर्ती हैं।

राजूभाई दुदाभाई अथिया वडोदरा के सयाजी राव अस्पताल में भर्ती हैं।

  • बाइक के पंक्चर होने से जान बच गई: ब्रिज से गुजर रहे महेशभाई परमार (उम्र 23) भी इस घटना में बाल-बाल बच गए। महेश ने बताया, ‘हम दो दोस्त काम पर जा रहे थे। पुल के पास ही बाइक पंक्चर हो गई। पंक्चर ठीक करवाने के बाद हम ब्रिज पर जैसे ही पहुंचे, तभी अचानक पुल टूट गया। हम तीन-चार गाड़ियों के पीछे थे। देखा तो एक इको कार, एक पिकअप और एक ट्रक पुल से नीचे गिर गए थे। नीचे चीख-पुकार मची थी।’
  • गाड़ियां गिरते ही मैंने ब्रेक लगाया: हादसे के चश्मदीद 25 साल के संजयभाई सोमाभाई चावड़ा ने दिव्य भास्कर को बताया कि हम तीन दोस्त बाइक से काम पर जा रहे थे। तभी अचानक मुझे ब्रेक लगाना पड़ा, क्योंकि पुल बीच में से टूट गया था। ब्रेक नहीं लगाते तो हम भी हादसे का शिकार हो गए थे।
संजयभाई सोमाभाई चावड़ा और उनके दोस्त।

संजयभाई सोमाभाई चावड़ा और उनके दोस्त।

  • एक महिला डूबती दिखी, हमने उन्हें बचा लिया: स्थानीय अतुल पढियार ने कहा कि हादसे की खबर मिलते ही मैं और मेरे एक साथी तुरंत रिक्शा लेकर वहां पहुंचे। हमने देखा कि लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। एक महिला को डूबते देखा। हम फौरन नदी में पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला, उनकी जान बच गई है। अतुल ने बताया कि दो-तीन ड्राइवरों के हाथ-पैर में चोटें आईं। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। हमने और आसपास के कुछ लोगों ने सात-आठ लोगों को नदी से बाहर निकाला।

———————————————-

पुल गिरने की यह खबर भी पढ़ें…

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा; 4 लोगों की मौत, 18 घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील के कुंडमाला गांव के पास में 15 जून को दोपहर 3:30 बजे इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हुए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top