शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नवंबर 2025 में सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब ले जाएगी। कमेटी ने वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रद्धालु 4 अगस्त तक अपने पासपोर्ट जमा कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले जून महीने महाराजा र
.
इस बार भी जत्था भेजने के लिए परमिशन मिलेगी या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है लेकिन एसजीपीसी ने अपनी तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल की तरह श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर जत्था भेजा जाएगा।
श्रद्धालु गुरुद्वारा प्रकाश स्थान श्री ननकाना साहिब और अन्य गुरुद्वारों के दर्शन कर सकेंगे। पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी कार्यालय के यात्रा विभाग में जमा करने होंगे। साथ ही कमेटी निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य की अनुशंसा भी जरूरी है।
पासपोर्ट संग पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी श्रद्धालुओं को पासपोर्ट के साथ पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। सचिव ने श्रद्धालुओं से सभी दस्तावेज समय पर जमा कराने की अपील की है।
गौरतलब है कि इस वर्ष महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं भेजा गया था। 29 जून को जाने वाला जत्था भी रद्द करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच तनाव और यात्रा पाबंदियों के कारण ये फैसले लिए गए थे। उत्तराखंड के देहरादून से जाने वाला जत्था भी सुरक्षा कारणों से रद्द किया गया था।