Gurugram Murder: Rohit Shaukeen Shot Dead in Sector 77 Over Property Dispute | गुरुग्राम में दिल्ली के फाइनेंसर की गोलियां मारकर हत्या: डिलीवरी बॉय बनकर आए हमलावर, पूरा शरीर छलनी किया; कातिलों ने हरियाणवी सिंगर को भी धमकाया – gurugram News


मृतक रोहित शौकीन (सफेद शर्ट) की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली के फाइनेंसर व प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उसके शरीर को गोलियां से बुरी तरह से छलनी किया गया था। हमलावरों ने उन्हें फोन कर दिल्ली से बुलाया था। फाइनेंसर रोहित शौकीन (40) दिल्ली के नांगलोई इला

.

कत्ल के बाद सामने आया कि रोहित शौकीन के हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया के फाइनेंसर हैं। हालांकि फाजिलपुरिया ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं। मैं तो उसे जानता तक नहीं हूं।

वहीं रोहित के परिवार का कहना है कि दीपक नांदल ने फोन कर रोहित को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था। दीपक ने ही फाजिलपुरिया से रोहित की दोस्ती कराई थी। फाजिलपुरिया, दीपक नांदल, सुनील सरधानिया और रोहित शौकीन खास दोस्त थे। रोहित को दीपक से रुपए लेने थे। रोहित अपने भाई की गाड़ी से आया था और एक ड्राइवर को भी साथ लाया था।

रोहित की हत्या की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के युवक ने ली है। एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फाजिलपुरिया को हमारे पैसे देने पड़ेंगे। अगर नहीं दिए, तो इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे। आखिरी में सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और राव इंद्रजीत यादव का नाम लिखा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

इससे पहले 14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी सुनील सरधानिया ने ली थी। उसने कहा था कि दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपए के लेन-देन में फायरिंग की गई। बाद में फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरा किसी से कोई लेन-देन नहीं है। रोहित की हत्या को लेकर की गई जिम्मेदारी वाली पोस्ट में 5 करोड़ रुपयों का जिक्र नहीं है। सिर्फ पैसे देने की बात कही गई है।

कथित पोस्ट, जिसमें हत्या की जिम्मेवारी ली गई…

4 पॉइंट में जानिए घटना कैसे हुई….

  • दिल्ली से गुरुग्राम आया था, मार्केट में गोलियां मारीं: दिल्ली के नांगलोई इलाके के निहाल विहार के कमरुदीन नगर का रहने वाला रोहित शौकीन सोमवार रात करीब 9 बजे गुरुग्राम में था। रोहित किसी काम से गुरुग्राम आया था। सेक्टर 77 के SPR रोड पर पाम हिल्स सोसाइटी के ठीक सामने हमलावरों ने उल्लावास मार्केट में उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसके शरीर पर कई गोलियां लगीं।
  • ड्राइवर ने कहा- मैं सिगरेट लेने गया था: घटनास्थल पर गोलियों के कई खोखे बिखरे मिले। ड्राइवर ने बताया कि वह सिगरेट लेने बाहर गया था, तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ड्राइवर गोली की आवाज सुनकर घबरा गया और मौके से भाग गया।
  • डिलीवरी सर्विस की टीशर्ट पहने थे आरोपी: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर जोमैटो या ब्लिंकिट जैसी होम डिलीवरी सर्विस की टी-शर्ट पहने हुए थे, जिससे पुलिस को शक है कि उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। फायरिंग की घटना के बाद, भीड़भाड़ वाला उल्लावास मार्केट सुनसान हो गया। सूचना मिलने पर खेड़की दौला थाने की पुलिस तुरंत रोहित को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • गैंगवार के एंगल से भी जांच: ACP वीरेंद्र सैनी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल पर जांच की। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रोहित की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है, क्योंकि पुलिस को शक है कि उसकी कुछ आपराधिक लोगों से दुश्मनी हो सकती है।

शरीर से 3 गोलियां निकलीं सूत्रों के मुताबिक रोहित के चेहरे, गले, सिर, छाती, हाथ, पेट और कमर के नीचे गोली के निशान मिले हैं। शरीर से केवल 3 बुलेट निकली हैं। घटनास्थल से 2 दर्जन से ज़्यादा खोखे मिले हैं। उस पर देसी पिस्टल से फायरिंग की गई। 2-3 हथियार प्रयोग किए गए हैं। मैगजीन खाली होने के बाद दोबारा री-लोड कर आरोपियों ने गोलियां चलाईं।

रोहित शौकीन को इसी जगह गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने जहां-जहां गोलियों को खोल मिले, उन जगहों को मार्क किया है।

रोहित शौकीन को इसी जगह गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने जहां-जहां गोलियों को खोल मिले, उन जगहों को मार्क किया है।

फाजिलपुरिया पर फायरिंग की भी सुनील ने जिम्मेवारी ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित शौकीन हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा हुआ था और फाइनेंस का काम देखता था। हत्या से कुछ दूरी पर ही फाजिलपुरिया का मकान भी है। 14 जुलाई को राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी, तब एक कथित पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें राहुल फाजिलपुरिया को धमकी दी गई थी कि उनके 5 करोड़ रुपए लौटा दें। इस पोस्ट में दीपक नांदल और सुनील सरधानिया का नाम था।

दीपक नांदल हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है, और विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है। माना जा रहा है कि यह हत्या इसी वजह से हुई है। कथित पोस्ट में सुनील सरधानिया ने कहा था कि अगर दीपक नांदल के पैसे नहीं लौटाए तो फाजिलपुरिया के नजदीकियों को मारना शुरू कर दिया जाएगा।

14 जुलाई को फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर फायरिंग हुई थी।

14 जुलाई को फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर फायरिंग हुई थी।

फायरिंग पर फाजिलपुरिया ने कहा था- मेरा कोई लेन-देन नहीं पैसों को लेकर जो पोस्ट सामने आई थी, उसके बाद फाजिलपुरिया ने कहा था कि मेरे ऊपर लेबल कंपनियों ने पैसा लगाया है। दीपक नांदल मेरा अच्छा दोस्त रहा है। हो सकता है मेरा काम अच्छा चल रहा हो, उसका नहीं। मेरे हर गाने का हर काम का एग्रीमेंट है। अगर उन्हें लगता है कि कुछ लेन-देन है तो वो सामने आएं, मीडिया के सामने आकर सबूत दें।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

गुरुग्राम में फायरिंग की यह खबर भी पढ़ें…

हरियाणवी सिंगर पर ₹5 करोड़ के लिए फायरिंग हुई:पोस्ट में दावा, कहा- सिर्फ वॉर्निंग थी, 1 महीने का टाइम देते हैं, एक गिरफ्तार

हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर फायरिंग करने का दावा किया गया है। सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने दावा किया कि फाजिलपुरिया ने रुपए लिए और जब सेलिब्रिटी बन गया तो फोन उठाना बंद कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top