एक्टर इनामुल हक ने कहा कि मेरा मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक्टर इनामुल हक ने 24 घंटे में दूसरी बार सफाई दी है। दुबई में मौजूद इनामुल हक ने कहा कि राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मेरा इस मामले से
.
एक्टर ने कहा कि घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे जब भी पूछताछ होगी, मैं पूरा सहयोग करूंगा।
इससे पहले इनामुल ने कहा कि हम 2 बार मिले थे। राधिका के पिता को नहीं जानता। सिर्फ मां मिलीं थीं।
बता दें कि ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। ऐसे में इनामुल हक का टेनिस प्लेयर से रिश्ते को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

ये शूटिंग के दौरान का फोटो है। जिसमें इनामुल के कंधे पर राधिका ने सिर रखा है। आरोप है कि इसी वीडियो पर पिता को आपत्ति थी। (वीडियो सोर्स-लिटिल लायंस फिल्म्स)
एक्टर ने क्या कहा, 8 पॉइंट में पढ़िए
- टेनिस प्रीमियर लीग में राधिका से मिला था: इनामुल हक ने कहा कि मैं राधिका से पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था, जो दुबई में आयोजित हुआ था। उसके बाद मैं उनसे म्यूजिक वीडियो के दौरान मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं।
- म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं: एक्टर ने कहा कि मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। वह सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं। हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी। वीडियो के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया था। उसके बाद हमने कभी संपर्क नहीं किया।
- घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा: इनामुल ने कहा कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर मेरे साथ वाला बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाइलाइट किया जा रहा है।
- पिता से ली थी वीडियो शूट की इजाजत एक्टर ने कहा कि नोएडा में कारवां का वीडियो शूट किया गया था। राधिका अपनी मां के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थी। सेट पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने पिता से भी इजाजत ली थी।
- वह फिल्म लाइन में काम करना चाहती थी: इनामुल ने कहा कि जब हम उनसे पहली बार मिले तो उन्होंने हमें बताया कि वह इस लाइन (फिल्म लाइन) में काम करना चाहती हैं। उसने मेरी टीम के एक सदस्य को बताया था कि उसका इस लाइन में इंट्रेस्ट है। उसके बाद हम कभी नहीं मिले। गाने के रिलीज के दौरान हम संपर्क में थे।
- इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट कर देती थी राधिका: एक्टर ने बताया कि राधिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब 2-3 बार डिएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया। जब उसकी स्टोरी नहीं दिखाई देती थी तो मैं समझ जाता था कि उसने अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। जब स्टोरी दिखाई देने लग जाती थी तो पता चलता था कि अकाउंट एक्टिवेट हो गया है।
- वीडियो नहीं हटाऊंगा: इनामुल हक ने कहा कि राधिका के साथ फिल्माए गए जाने को अपेक्षित लोकप्रियता नहीं मिली, तो मुझे लगा कि मेरा गाना बेकार चला गया और मैंने इसे हटाने का फैसला कर लिया। मैंने सोचा था कि इसे किसी और चेहरे के साथ फिर से रिलीज किया जाए। मुझे आखिरी समय में एक अभिनेता के रूप में संगीत वीडियो में कास्ट किया गया था, लेकिन मुझे अपना लुक पसंद नहीं आया। मैं अभी वीडियो नहीं हटा रहा हूं।
- पुलिस पूछेगी तो सहयोग करूंगा एक्टर ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने अभी मेरे से संपर्क नहीं किया। अगर मुझे कोई कॉल आता है तो मैं निश्चित रूप से उनका सहयोग करूंगा। क्योंकि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है।
—————————
राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी

हरियाणा के गुरुग्राम में जिस रील के बाद पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी, वह सामने आ गई है। रील राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं। पूरी खबर पढ़ें…
टेनिस प्लेयर मर्डर, राधिका का को-एक्टर सामने आया:इनामुल बोला- हम 2 बार मिले, उसके पिता को नहीं जानता, मां मिलीं थीं

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। पढ़ें पूरी खबर…
टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल:खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने हत्या की:हरियाणा में मां के जन्मदिन पर 3 गोलियां मारीं; बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज था

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी थीं। पढ़ें पूरी खबर…