Gurugram Tennis Player Radhika Murder Case | Haryana News | टेनिस प्लेयर मर्डर, 4 गोलियों से दिल-आंतें छलनी हुईं: आधे घंटे तक तड़पती रही राधिका, खून बहता देखता रहा बिल्डर बाप; आज फिर कोर्ट में पेशी – gurugram News


इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव, जिनकी उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। (फाइल फोटो)

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम छह बजे उनके पैतृक गांव वजीराबाद में कर दिया गया। गुरुवार को राधिका की उसके बिल्डर पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। श

.

इसके अलावा पुलिस को अभी भी पिता दीपक की उस थ्योरी पर शक है, जिसमें उसने कहा है कि समाज के तानों से परेशान होकर उसने बेटी की हत्या की। यहीं वजह है कि पुलिस ने आरोपी का एक दिन का रिमांड लिया। कोर्ट से रिमांड मांगते वक्त पुलिस ने यहीं तर्क रखा है कि मामले की गहनता से जांच होना जरूरी है। शनिवार (12 जुलाई) को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

इसके अलावा बेंगलुरु के एक कोच के साथ राधिका की चैट भी सामने आई है। इस चैट में राधिका घर से किसी भी तरह निकलने की बात कर रही है। वह विदेश जाने को लेकर भी डिस्कस कर रही है। राधिका मर्डर केस से जुड़े ऐसे ही कुछ और सवालों पर पढ़िए दैनिक भास्कर की रिपोर्ट…

राधिका यादव गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी चलाती थीं। यहां वे नए प्लेयर्स को टेनिस खेलना सिखाती थीं।

राधिका यादव गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी चलाती थीं। यहां वे नए प्लेयर्स को टेनिस खेलना सिखाती थीं।

पहले जानिए राधिका यादव की मौत कैसे हुई…

लाइसेंसी रिवाल्वर से नजदीक से मारी गोलियां पोस्टमॉर्टम करने वाले बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स से दैनिक भास्कर ने राधिका मर्डर केस के बारे में बात की। डॉक्टर्स ने बताया कि राधिका को पॉइटर थ्री टू कैलीबर की रिवाल्वर की चार गोलियां कमर की ओर से लगी थीं। इनमें एक गोली उसके कंधे में लगी थी, जिससे ज्यादा डैमेज नहीं हुआ। एक गोली ने उसकी दिल को पूरी तरह डैमेज कर दिया था, जबकि दो गोलियां से उसकी आंतें फट गई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक, शुरूआती जांच में यह दूरी करीब 5 से 10 फुट के बीच हो सकती है। बाकी डिटेल रिपोर्ट फोरेंसिक लैब से आएगी।

डॉक्टर्स ने गोली मारने के भी दो तरीके बताए डॉक्टर्स ने गोली मारने के भी दो तरीके बताए। पहला यह कि पिता दीपक ने रसोई में खाना बनाते समय पहले राधिका पर रिवाल्वर से पहली गोली चलाई, जो उसके कंधे में जाकर लगी। इससे बचने के लिए राधिका भागी, लेकिन रसोई में कम जगह होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सकती थी, इसके बाद पिता ने उसे ताबड़तोड़ तीन और गोलियां मारी। दूसरा यह है कि पहले दीपक ने रसोई में जाते ही राधिका को ताबड़तोड़ तीन गोलियां कमर में मारी। गोली लगने से वह नीचे गिर गई। इसके बाद एक गोली उसने फिर चलाई, जो उसके कंधे में लगी।

आधे घंटे में ही हो गई थी राधिका की मौत डॉक्टर्स के मुताबिक, चार गोलियां लगने से राधिका खून से लथपथ होकर रसोई में ही गिर गई थी। दिल और आंत भी डैमेज हो चुके थे। लगातार उसका खून बह रहा था। ऐसे में डॉक्टर का मानना है कि राधिका की मौत ज्यादा खून बहने से हुई। 10 से 30 मिनट में ही उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस के मुताबिक, दीपक ने करीब साढ़े दस बजे राधिका को गोली मारी थी। पुलिस को इस मामले की सूचना करीब साढ़े 11 बजे यानि एक घंटे बाद। तब तक परिवार के लोग राधिका को एशिया मैरिंगो अस्पताल में ले जा चुके थे, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया था।

यहां जानिए पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या-क्या किया…

आरोपी को मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया, रिवाल्वर बरामद राधिका की हत्या 10 जुलाई की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई थी। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले राधिका के चाचा कुलदीप यादव और उनके बेटे पीयूष यादव सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने खून से लथपथ राधिका को रसोई घर में पड़ा पाया। कुलदीप की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त घर में दीपक, उनकी पत्नी मंजू यादव और राधिका ही थी। भाई धीरज यादव प्रापर्टी डीलर है, वह काम के सिलसिले में बाहर गया था। करीब साढ़े 11 बजे पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। ड्राइंग रूम में रखा उसका लाइसेंसी रिवाल्वर भी मौके से ही जब्त कर लिया था।

मां ने पुलिस को बयान देने से मना किया, बोली- मैं बीमार थी राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने हत्या क्यों की। उनका कहना है कि उन्हें बुखार था और वह कमरे में दवा लेकर आराम कर रही थीं। उन्होंने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने भी अब तक उससे पूछताछ नहीं की है। हालांकि, पुलिस की शुरूआती जांच में ये कहा गया था कि मंजू यादव वारदात के वक्त घर में नहीं थी। मगर, चाचा कुलदीप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्हें घर में ही मौजूद बताया था। बाद में मामले के जांच अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि मंजू यादव वारदात के वक्त घर में ही थी।

पुलिस ने मांगा एक दिन रिमांड, तर्क दिया- गहन जांच जरूरी पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। हालांकि पुलिस के सामने आरोपी बयान दे चुका था कि उसने समाज के तानों से तंग आकर बेटी की हत्या की। पुलिस के पास आरोपी, उसका कबूलनामा और आला ए कत्ल है, लेकिन पुलिस को शक है कि मामले में कोई ओर एंगल भी सामने आ सकता है। इसलिए गहनता से जांच जरूरी है। पुलिस के इस तर्क के आधार पर कोर्ट ने आरोपी का एक दिन का रिमांड मंजूर किया है। शनिवार को पुलिस दीपक को कोर्ट में पेश करेगी।

राधिका का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार…

शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार ने राधिका का अंतिम संस्कार कर दिया।

शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार ने राधिका का अंतिम संस्कार कर दिया।

भाई ने दी मुखाग्नि, पिता को नहीं लाया गया था शुक्रवार की दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद राधिका यादव के शव का अंतिम संस्कार शाम छह बजे उनके पैतृक गांव वजीराबाद में कर दिया गया। उसके छोटे भाई धीरज यादव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान चाचा कुलदीप यादव, उनका बेटा पीयूष यादव सहित अन्य सगे संबंधी भी मौजूद रहे। उधर, बेटी की हत्या के आरोप में उसके पिता दीपक यादव पुलिस की कस्टडी रिमांड पर है। अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस उन्हें नहीं लाई थी। बताया गया कि परिवार ने राधिका के अंतिम संस्कार में उन्हें बुलाने के लिए पुलिस से कोई बात नहीं की थी।

—————————

राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

टेनिस प्लेयर मर्डर, राधिका का को-एक्टर सामने आया:इनामुल बोला- हम 2 बार मिले, उसके पिता को नहीं जानता, मां मिलीं थीं

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। पढ़ें पूरी खबर…

टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल:खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने हत्या की:हरियाणा में मां के जन्मदिन पर 3 गोलियां मारीं; बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज था

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी थीं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top