38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पिछले कई हफ्तों से एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया सुर्खियों में हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी अब मुश्किल दौर से गुजर रही है। अब एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि हंसिका और सोहेल अलग रह रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दो साल बाद ही से वे अलग रह रहे हैं। इसी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने पेरेंट्स के साथ शिफ्ट हो गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 की दिसंबर में जब हंसिका और सोहेल ने शादी की तो शुरुआत में कपल साहिल के परिवार के साथ रहता था। हालांकि, बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था इसलिए बाद में वे उसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए। हालांकि, अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच की समस्याएं बनी खत्म नहीं हुईं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से तलाक की खबरों पर कोई जवाब नहीं आया है।

हंसिका ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था।
वहीं, हंसिका ने अपने सोशल मीडिया से पति के संग वाली सारी फोटो हटा दी हैं। यहां तक उन्होंने शादी की भी फोटो को हटा दिया है। बता दें कि सोहेल की हंसिका से दूसरी शादी थी। उनकी पहली पहली शादी रिंकी बजाज नाम की एक महिला से हुई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में रिंकी को हंसिका का दोस्त बताया गया था और कहा गया कि उन्होंने अपनी दोस्त की एक्स हसबैंड से शादी की है। लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इंटरव्यू में कहा कि सोहेल उनके भाई के अच्छे दोस्त हैं। उन्हें जबरदस्ती विलेन बनाया जा रहा है।
हंसिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था। बाद में वो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आईं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनका शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ और ‘देश में निकला होगा चांद’ काफी लोकप्रिय रहा है। वहीं, वो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम कर चुकी हैं।

हंसिका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी।
15 साल की उम्र में उन्होंने अल्लू अर्जुन के अपोजिट अपना फिल्मी करियर शुरू किया। तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरू’ में वो लीड रोल में थीं। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो का भी चेहरा रही हैं। उन्हें आखिरी बार तेलुगु डांस रियलिटी शो में बतौर जज देखा गया था।