Haryana BJP Leader Son Murder Case; Vikas Sharma Knife Attack | Jind News | हरियाणा BJP नेता के बेटे की हत्या: चाकू से दिल चीरा, 5 महीने की बेटी; पिता बोले- अस्पताल संचालक साथ ले गया, फिर बदमाश बुलाए – Jind News

[ad_1]

कत्ल के बाद अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता के समर्थक, मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी और इनसेट में मृतक युवक की फाइल फोटो।

हरियाणा में जींद में हमलावरों ने चाकू मारकर BJP नेता के बेटे की हत्या कर दी। वह रात में घर लौट रहे थे, तब रास्ते में 2 कारों में आए बदमाशों ने उन पर हमला किया। मरने वाला युवक अस्पताल चलाता था।

.

इस मामले में भाजपा नेता पिता के बयान पर दूसरे अस्पताल के संचालक और उसके साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पिता का कहना है कि मरीजों को लेकर हुए झगड़े में उनके बेटे को बहाने से बुलाया गया।

फिर उसे गाड़ियों में लेकर घूमते रहे और रात में बदमाश बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। कत्ल के वक्त आरोपी मरने वाले युवक के साथ ही थे। मृतक युवक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और 5 महीने की बेटी है।

परिवार ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा न होने पर रोड जाम करने की भी चेतावनी दी है। विकास भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के बेटे हैं।

वहीं वारदात के बाद सफीदों से BJP के विधायक रामकुमार गौतम भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

वारदात के बाद एम्बुलेंस में रख विकास को अस्पताल ले जाते हुए उनके परिजन।

वारदात के बाद एम्बुलेंस में रख विकास को अस्पताल ले जाते हुए उनके परिजन।

भाजपा नेता पिता ने पुलिस को क्या बताया..

  • मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल चलाता था बेटा: जींद के मुआना गांव के रहने वाले शिवकुमार ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा अनुज है और बड़ा बेटा विकास है। विकास सफीदों में खानसर चौक के नजदीक अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चलाता है।
  • सुबह घर से निकला, अस्पताल संचालक साथ ले गया: पिता ने कहा- गुरुवार को सुबह उसका बेटा विकास घर से अस्पताल गया था। वहां से शाम को लीलावती अस्पताल का संचालक अनिल शर्मा उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया। अनिल के साथ उसका जानकार हैप्पी भी साथ था।
  • पहले असंध ले गए, रात 10 बजे गाड़ी घेरी: पिता ने कहा- आरोपी अनिल और उसका साला हैप्पी पहले विकास को असंध ले गए। वहां से रात को 10 बजे के करीब सफीदों की तरफ आए और रामपुरा रोड के पास दो गाड़ियों में लोग आए और उनकी गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ी अड़ा दी।
  • विकास ने गाड़ी हटाने को कहा तो चाकू मारे: पिता ने कहा कि विकास ने गाड़ी को हटाने के लिए कहा तो 7-8 लोग चाकू, हथियारों के साथ उतरे और विकास पर चाकुओं से हमला कर दिया। इसमें अनिल और हैप्पी को भी हल्की चोटें लगी लेकिन विकास को को ज्यादा चोटें आई और दिल पर चाकू लगने से उसकी मौत हो गई।
  • दूसरे अस्पताल संचालक ने रची साजिश, धमका चुका था: पिता ने कहा- उन्हें शक है कि लीलावती अस्पताल के संचालक अनिल और हैप्पी ने ही उसके बेटे विकास पर सुनियोजित तरीके से हमला करवाया है। मरीजों को लेकर अनिल के साथ विकास की पहले कहासुनी हो चुकी है। अनिल पहले भी उसे धमकियां दे चुका है। अनिल और हैप्पी के कहने पर ही अज्ञात हमलावरों ने विकास की हत्या की है। पिता ने कहा कि उसके बेटे विकास ने पहले भी बताया था कि अनिल उसके अस्पताल को बंद करवाना चाहता है।
सफीदों में स्थित अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, जिसे मृतक चलाता था।

सफीदों में स्थित अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, जिसे मृतक चलाता था।

पिता बोले- सरकार अपराध रोकने में फेल बेटे विकास के कत्ल से भाजपा नेता पिता शिवकुमार शर्मा काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने बेटे की मौत के बाद अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेता के बेटे को चाकुओं से गोदकर सरेराह मार दिया जा रहा है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करे। यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

भाजपा नेता शिवकुमार शर्मा ने बेटे की मौत के बाद अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।

भाजपा नेता शिवकुमार शर्मा ने बेटे की मौत के बाद अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस का दावा- आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ हो रही है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अनिल, हैप्पी को नामजद कर कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top