Haryana Group D CET Registration Update HSSC Chairman Himmat Singh | अब ग्रुप-D भर्ती के लिए एग्जाम होगा: चेयरमैन बोले- कमीशन ने प्रोसेस शुरू किया, कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट तैयार रखें – Haryana News

[ad_1]

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह। (फाइल)

हरियाणा में ग्रुप-D की पोस्टों की भर्ती के लिए अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कराया जाएगा। कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।

.

हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि सभी कैंडिडेट अपने-अपने जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, ताकि रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बता दें कि ग्रुप-C की पोस्टों के लिए कमीशन 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम ले चुका है। दोनों दिन साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवा एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे। एग्जाम के बाद चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

HSSC चेयरमैन की पोस्ट…

चेयरमैन बोले- खुद फॉर्म भरें कैंडिडेट हिम्मत सिंह ने X पर वीडियो अपलोड कर कहा- CET-2025 ग्रुप D के सभी भावित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET ग्रुप D की प्रक्रिया कमीशन की तरफ से शुरू कर दी गई है। आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो।

सभी उम्मीदवार यह भी ध्यान दें कि आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। हाल ही में हुए ग्रुप C के CET रजिस्ट्रेशन में कमीशन ने अनुभव किया है कि किसी और से भरवाए गए फॉर्म में गलती होने की वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इसलिए आप सभी ऐसी गलती करने से बचें और अपना फॉर्म खुद भरें।

3 साल बाद हुआ CET एग्जाम CET एग्जाम इस बार 3 साल बाद हुआ है। 16 जून तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला गया था। 13.48 लाख युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 18 जुलाई को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। तब कमीशन की तरफ से कहा गया था कि 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम होगा। इसके बाद ग्रुप D के लिए CET होगा।

————————————

ये खबर भी पढ़ें:-

हरियाणा CET के चारों पेपर की संभावित आंसर-की:400 में से 82 सवाल पर एक्सपर्ट ने बताए एक से ज्यादा विकल्प, जानिए आपके कितने नंबर संभव

हरियाणा में 3 साल बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) हो गया। 26 और 27 जुलाई को कुल चार शिफ्ट में एग्जाम हुआ। करीब 13.48 लाख युवाओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। कुल कितने युवाओं ने परीक्षा दी? इसे लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया लेकिन 90% से अधिक उपस्थिति रहने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top