मंडी के जंजैहली में बादल फटने के बाद हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जंजैहली और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने के बाद 60 टूरिस्ट फंस गए थे। DC मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि टूरिस्ट से पुलिस ने संपर्क कर लिया है। सभी पूरी तरह सुरक्षित है और जंजैहली में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।
.
सूचना के अनुसार, जंजैहली में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और कुछ टूरिस्ट उत्तर प्रदेश के भी बताए जा रहे हैं। सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच जंजैहली व आसपास के क्षेत्रों में चार से पांच जगह बादल फटन के बाद सड़कें बंद हो गई। बिजली गुल और मोबाइल कनेक्टिविटी खत्म हो गई।

80 प्रतिशत सड़कें बंद
जंजैहली क्षेत्र की 80 प्रतिशत से ज्यादा सड़कें बंद है। इस वजह से टूरिस्ट वापस नहीं जा पाए। मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा। इस वजह से टूरिस्ट अपने परिजनों के बात नहीं कर पा रहे थे और मंडी जिला प्रशासन से निरंतर टूरिस्ट के सुरक्षित रेस्क्यू की मांग कर रहे थे।
इन नंबरों पर संपर्क कर जाने टूरिस्ट का हाल
सड़कें बहाल होने में अभी एक दो से दो दिन और लग सकते है। जिला प्रशासन ने दो नंबर जारी किए है। टूरिस्ट के परिजन या रिश्तेदार उनकी सेहत के बारे में जानना चाहता है तो वे कंट्रोल रूम मंडी से 89884-84848 या 01905-223374 पर संपर्क कर सकते हैं।
मंडी पुलिस ने यह सूचना अपने आधिकारिक फेसबुक पर भी शेयर की है।