Haryana Punjab Chandigarh Delhi Tourist stuck Janjehli Mandi Police Advisory all are safe | हिमाचल में बादल फटने से हरियाणा-पंजाब के 60 टूरिस्ट फंसे: DC बोले- जंजैलही के रिसॉर्ट में सब सुरक्षित; कंट्रोल रुम के नंबर जारी किए – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी के जंजैहली में बादल फटने के बाद हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जंजैहली और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने के बाद 60 टूरिस्ट फंस गए थे। DC मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि टूरिस्ट से पुलिस ने संपर्क कर लिया है। सभी पूरी तरह सुरक्षित है और जंजैहली में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

.

सूचना के अनुसार, जंजैहली में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और कुछ टूरिस्ट उत्तर प्रदेश के भी बताए जा रहे हैं। सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच जंजैहली व आसपास के क्षेत्रों में चार से पांच जगह बादल फटन के बाद सड़कें बंद हो गई। बिजली गुल और मोबाइल कनेक्टिविटी खत्म हो गई।

80 प्रतिशत सड़कें बंद

जंजैहली क्षेत्र की 80 प्रतिशत से ज्यादा सड़कें बंद है। इस वजह से टूरिस्ट वापस नहीं जा पाए। मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा। इस वजह से टूरिस्ट अपने परिजनों के बात नहीं कर पा रहे थे और मंडी जिला प्रशासन से निरंतर टूरिस्ट के सुरक्षित रेस्क्यू की मांग कर रहे थे।

इन नंबरों पर संपर्क कर जाने टूरिस्ट का हाल

सड़कें बहाल होने में अभी एक दो से दो दिन और लग सकते है। जिला प्रशासन ने दो नंबर जारी किए है। टूरिस्ट के परिजन या रिश्तेदार उनकी सेहत के बारे में जानना चाहता है तो वे कंट्रोल रूम मंडी से 89884-84848 या 01905-223374 पर संपर्क कर सकते हैं।

मंडी पुलिस ने यह सूचना अपने आधिकारिक फेसबुक पर भी शेयर की है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top