Haryanvi singer masoom sharma song ban controversy; Rohtak kabja । Chambal Ke Daaku । Haryana | हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन: बिलबोर्ड पर पहुंचा 250 मिलियन वाला सॉन्ग भी शामिल, अब तक 14 हटाए जा चुके – Jind News


फेमस हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा।

मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इसके साथ अब उनके बैन गानों की संख्या 14 हो गई है। इनमें 4 गाने 250 मिलियन से अधिक व्यूज वाले थे।

.

हाल ही में मासूम शर्मा का चर्चित गाना ‘चंबल के डाकू’, जो बिलबोर्ड पर भी पहुंच चुका था और हरियाणवी फिल्म ‘रोहतक कब्जा’ का टाइटल सॉन्ग ‘रोहतक लेना कब्जे में, असलहे इकट्ठे कर ल्यो सारे’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है। ये दोनों गाने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में हटाए गए हैं, जबकि फिल्म अब भी स्टेज ऐप पर स्ट्रीम हो रही है।

फरवरी में करनाल में आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग में CM नायब सैनी ने सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसे गानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जो गन कल्चर, नशे और बदमाशी को बढ़ावा देते हैं। इसके बाद मार्च महीने सबसे पहले जिन 7 गानों को यूट्यूब से हटाया गया, उनमें 4 गाने मासूम शर्मा के थे।

इसके बाद नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कलाकारों के गानों को भी बैन किया गया। इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उनका कहना था कि अब वे गिनती भी छोड़ चुके हैं कि कितने गाने हट चुके हैं।

CM सैनी कर चुके मंच से तारीफ इस कार्रवाई के बीच CM सैनी ने मंच से मासूम शर्मा की तारीफ भी की थी। 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में CM ने कहा था, “मासूम शर्मा हमारे ऐसे कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर झूमने लगते हैं।”

मासूम शर्मा का कहना है कि वह अब ऐसे गानों से बचना चाहते हैं जो किसी विवाद का कारण बनें, लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि हर गाने को गन कल्चर से जोड़ देना भी ठीक नहीं है।

मासूम शर्मा का कहना है कि वह अब ऐसे गानों से बचना चाहते हैं जो किसी विवाद का कारण बनें, लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि हर गाने को गन कल्चर से जोड़ देना भी ठीक नहीं है।

पंजाब यूनिवर्सिटी में शो के बीच मर्डर चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में शो के दौरान जब मासूम शर्मा प्रस्तुति दे रहे थे, दो गुटों में झड़प हो गई थी। इस घटना में आदित्य ठाकुर नामक छात्र की मौत हो गई थी और तीन अन्य छात्र घायल हो गए थे। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों ऋतिक, प्रेम भानु, हर्ष उर्फ हर्षू, उदय तुषार, राघव, साहिल और लवीश के खिलाफ केस दर्ज किया था।

गुरुग्राम में लाइव शो में माइक छीना गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में हुए एक कार्यक्रम में, जब मासूम शर्मा ने फैन की मांग पर “एक खटोला जेल के भीतर” गाना गाने की कोशिश की, तो पुलिस ने माइक छीन लिया और शो को बीच में रोक दिया।पुलिस ने बताया कि शो की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि कोई ऐसा गाना नहीं गाया जाएगा जो हिंसा या गन कल्चर को बढ़ावा दे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

————

मासूम शर्मा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

हरियाणवी सिंगर का डेढ़ महीने में दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बैन:80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे; मासूम बोले- सरकार कर रही है या कोई दुश्मन

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। डेढ़ महीने के अंदर ये दूसरी बार है जब उनका अकाउंट अचानक सस्पेंड किया गया। इससे पहले 12 मई को भी उनका 7.61 लाख फॉलोअर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top