hearing held on union carbide toxic waste | यूनियन कार्बाइड के कचरे की राख अमेरिका भेजने की मांग: जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा निपटारे का प्लान; 14 अगस्त को अगली सुनवाई – Jabalpur News


जबलपुर हाईकोर्ट ने यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने के बाद बची राख के निपटारे को लेकर सरकार से उसकी योजना पूछी है।

भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को भले ही जला दिया गया हो, लेकिन इसके बाद बची 850 टन राख के निपटारे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

.

इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने गुरुवार को भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन नाम की संस्था की याचिका पर सुनवाई की और राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने पूछा है कि जहरीले कचरे को जलाने के बाद बची राख को आबादी से दूर दफनाने के लिए सरकार की क्या योजना है? हाईकोर्ट ने इसे पीथमपुर की बजाय आबादी से दूर किसी वैकल्पिक स्थान पर दफन करने की योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। मामले पर अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।

जहरीले कचरे की राख को अमेरिका भेजने की मांग याचिका में यह मांग की गई है कि जैसे साल 2003 में तमिलनाडु सरकार ने कोडैकनाल में पड़े यूनीलीवर कंपनी के जहरीले कचरे को अमेरिका भेज दिया था, वैसे ही यूनियन कार्बाइड कंपनी के जहरीले कचरे की राख को भी अमेरिका भेजा जाए।

सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने के बाद बची राख को पीथमपुर में इंसानी आबादी के पास क्यों दफनाया जा रहा है। यह भी नहीं बताया गया कि अगर कचरा जलाने के बाद जहरीली मरकरी राख में नहीं बची, तो वह आखिर गई कहां।

भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में जलाया गया था।

भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में जलाया गया था।

अगली सुनवाई में सरकार को बताना होगा प्लान याचिकाकर्ता ने दो स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों को सुनवाई में शामिल करने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 अगस्त तय की है। इस दिन मध्यप्रदेश सरकार को हाईकोर्ट में यह बताना होगा कि यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख को सुरक्षित दफनाने के लिए उसकी क्या योजना है। इसके लिए पीथमपुर के अलावा कौन-कौन सी वैकल्पिक जगह चिह्नित की गई है।

भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री।

भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री।

पिछले सुनवाई में सरकार ने ये रिपोर्ट पेश की थी याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रख रहे सीनियर वकील नमन नागरथ और खालिद नूर फखरुद्दीन ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमें कहा गया था कि यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निपटारा सफलतापूर्वक पीथमपुर स्थित सुविधा केंद्र में कर दिया गया है।

केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में जहरीले कचरे को नष्ट किया गया है। जहरीले कचरे से 850 मीट्रिक टन राख और अन्य अवशेष एकत्रित हुए है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ मिलने के बाद अलग लैंडफिल सेल में उसे नष्ट किया जाएगा।

कोर्ट ने इल रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर ले लिया था। इसी के साथ कंपाइल स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। इस बीच हाईकोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका के जरिए दावा किया गया है कि यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख में रेडियो एक्टिव पदार्थ सक्रिय हैं, जो चिंता का विषय है।

हाईकोर्ट ने इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद मूल मामले के साथ सुनवाई की व्यवस्था दे दी है। आगामी सुनवाई में एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों के जवाबों पर गौर करने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी विचार किया जाएगा।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top