Himachal Badsar Shivangi won ‘Kismein Hai Kitna Dum’ grand-finale Defeated Haryana contestant Bharatnatyam Sangrur Punjab | हिमाचल की शिवांगिनी ने ‘किसमें है कितना दम’ ग्रैंड-फिनाले जीता: भरतनाट्यम में हरियाणा की प्रतिभागी को हराया, पंजाब के संगरूर में हुई प्रतियोगिता – Barsar News


‘किसमें है कितना दम’ शो का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ शिवांगिनी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर की 18 वर्षीय शिवांगिनी ने ‘किसमें है कितना दम’ शो का ग्रैंड फिनाले जीत लिया है। पंजाब के संगरूर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 30 जून तक कि

.

इस प्रतियोगिता में शिवांगिनी ने 18-20 वर्ष की श्रेणी में भाग लिया। उन्होंने फर्स्ट ऑडिशन से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की प्रतियोगी को पछाड़कर विजेता बनीं।

पंजाब के संगरूर में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद आयोजकों के साथ शिवांगिनी

पंजाब के संगरूर में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद आयोजकों के साथ शिवांगिनी

'किसमें है कितना दम' शो का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ शिवांगिनी

‘किसमें है कितना दम’ शो का ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ शिवांगिनी

पिता सेना में रहे

शिवांगिनी के पिता राजेश कुमार पूर्व सैनिक हैं। उनकी तेलंगाना में पोस्टिंग के दौरान शिवांगिनी ने वहीं भरतनाट्यम सीखा। वह न केवल नृत्य करती हैं बल्कि कोरियोग्राफी भी करती हैं। उनकी माता गृहिणी हैं और बड़ी बहन शगुन शर्मा एलएलबी कर रही हैं।

सीएम सुक्खू और अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसद एवं पूर्व युवा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शिवांगिनी की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top