Hollywood actress Kelly Mack dies at 33 | ‘द वॉकिंग डेड’ की हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक का निधन: मात्र 33 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, रेयर ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक का 2 अगस्त को निधन हो गया। वह 33 साल की थीं। उनका निधन अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ।

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह सेंट्रल नर्वस सिस्टम के ग्लियोमा नाम की बीमारी से जूझ रही थीं। ग्लियोमा ब्रेन कैंसर की एक रेयर और खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी सीधे दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है।

परिवार ने एक बयान में बताया कि केली ने अपने घर पर आखिरी सांस ली। 5 अगस्त को उनकी बहन ने सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस के निधन की जानकारी दी।

केली मैक ने 2010 में हिन्सडेल सेंट्रल हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। 2014 में चैपमैन यूनिवर्सिटी के डॉज कॉलेज ऑफ फिल्म से सिनेमैटोग्राफी में बैचलर की डिग्री ली थी।

केली को एक्टिंग में रुचि तब हुई, जब उन्हें जन्मदिन पर एक छोटा वीडियो कैमरा मिला था। इसके बाद वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई एड में नजर आईं।

केली ने फिल्म 'डेलिकेट आर्च' में भी काम किया है।

केली ने फिल्म ‘डेलिकेट आर्च’ में भी काम किया है।

केली को फिल्म ‘द एलीफेंट गार्डन’ में एक्टिंग के लिए टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से अवॉर्ड मिला। यह फिल्म 2008 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट विजनरी अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं।

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह स्क्रीनराइटर भी थीं। वह अपनी मां क्रिस्टन क्लेबनो के साथ कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही थीं। दोनों ने मिलकर ‘ऑन द ब्लैक’ नाम की एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। यह 1950 के दशक की कॉलेज बेसबॉल पर आधारित कहानी थी, जो उनके नाना-नानी से जुड़ी थी।

केली ने एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' में ग्वेन स्टेसी के किरदार को आवाज दी थी।

केली ने एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ में ग्वेन स्टेसी के किरदार को आवाज दी थी।

केली की एक और फिल्म ‘अ नॉक एट द डोर’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म को फिल्मक्वेस्ट में नॉमिनेशन और अटलांटा हॉरर फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिला था।

उनका सबसे मशहूर किरदार ‘द वॉकिंग डेड’ के सीजन 9 में “एडी” का था। वह शो के पांच एपिसोड में नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top