Hrithik Roshan attended his ex-wife’s business launch event | एक्स वाइफ के बिजनेस लॉन्च इवेंट में पहुंचे ऋतिक रोशन: बेटे ऋदान रोशन भी नजर आए; सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान ने शेयर किया वीडियो


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के नए बिजनेस वेंचर के लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे ऋदान रोशन भी नजर आए।

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन इंटीरियर डिजाइनर हैं। हाल ही में सुजैन ने हैदराबाद में अपने इंटीरियर वेंचर ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ का लॉन्च इवेंट रखा। इस लॉन्च इवेंट में ऋतिक भी शामिल हुए। सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी इस इवेंट में नजर आए।

सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान ने शेयर किया वीडियो

इस लॉन्च पार्टी में ऋतिक रोशन, सुजैन खान के साथ उनके बेटे ऋदान भी थे। इवेंट के बाद सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी प्यारी सुजैन, मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि मुझे कितना गर्व है कि आपने ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ हैदराबाद को कैसे शुरू किया है। मैंने आपको पिछले दो साल में बहुत कुछ सहते हुए देखा है। आपने कड़ी मेहनत से काम किया। आपको सक्सेसफुल होते देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। आप एक ऐसी कलाकार हैं जिसे दुनिया अभी तक पूरी तरह से जान नहीं पाई है। यह प्रोजेक्ट आपके और गौरी खान के एक साथ आने का एक पॉजिटिव संदेश देता है। उम्मीद है कि हम और भी प्रोजेक्ट्स देखें।’

सुजैन ने अर्सलान को कहा शुक्रिया

इस पर सुजैन खान का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने अर्सलान की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- शुक्रिया मेरी जान, आप मेरे सबसे बड़े सपोर्टर हो। हैदराबाद में हुए इस लॉन्च इवेंट में गौरी खान, जोया अख्तर, शालिनी पासी और नीलम कोठारी के अलावा कई कलाकार शामिल हुए।

साल 2000 में सुजैन-ऋतिक की शादी हुई थी

ऋतिक और सुजैन ने साल 2000 में चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। शादी के 14 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था। कपल के दो बेटे ऋहान और ऋदान रोशन हैं। ऋतिक और सुजैन के बीच अब भी दोस्ती है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल गैदरिंग और इवेंट्स में नजर आते हैं।

सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में शादी की थी। शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में शादी की थी। शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

वॉर 2 में दिखेंगे ऋतिक

सुजैन खान फिलहाल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं, ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह बहुत जल्द आयन मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top