नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद को बताया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में ह्यूमन फेक्टर स्पेशलिस्ट्स को भी शामिल किया गया है। ये दुर्घटनाओं, गलतियों और अन्य सुरक्षा संबंधी घटनाओं के कारणों का एनालिसिस करते हैं और उन्हें रोकने के लिए डिजाइन में बदलाव का सुझाव देते हैं।
यह फैसला इसलिए अहम है क्योंकि वेस्टर्न मीडिया की कई रिपोर्टों में इस दुर्घटना का जिम्मेदार सीनियर पायलट को ठहराया गया है। हालांकि, भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने ऐसी रिपोर्ट्स को गलत बताया है। साथ ही किसी भी नतीजे पर न पहुँचने की अपील की है। सरकार ने बताया कि जांच में सभी पहलुओं को देखा जा रहा है।