‘I am sad that I am supporting such a government’ | क्राइम पर चिराग बोले-अफसोस है ऐसी सरकार के साथ हूं: मांझी का पलटवार- खुशी है ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराधियों के खिलाफ – Bihar News

[ad_1]

बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा- ‘एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।’

.

‘हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन पूरी तरह से फेल है। ऐसा ही रहा तो आने वाली स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।

‘मैं भी मानता हूं चुनाव की वजह से इन घटनाओं को किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की गलती है, उन्हें ऐसे लोगों को रोकना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है। बिहार और बिहारियों को सुरक्षा देना इनके बस में नहीं है।’

मांझी बोले- खुशी है ऐसी सरकार के साथ जो अपराधियों के खिलाफ

चिराग के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पर लिखा- ‘मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती।’

‘जो हर आपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजती है। हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।’

मांझी बोले- चिराग को अनुभवन की कमी है

मांझी ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा- ‘चिराग का राजनीतिक जीवन बहुत छोटा है। उनके पिता जी का पॉलिटिकल जीवन लंबा था। उन्होंने पहले का बिहार नहीं देखा है। इसलिए वो तुलना नहीं कर सकते कि पहले क्या था और अब क्या है।’

‘जो पैदा होता है उसे थोड़ी देर में लगता है समुद्र आ गया। बिहार की लॉ-एंड-ऑर्डर की स्थिति 2005 जैसी नहीं है। उस वक्त हाईकोर्ट ने कह दिया था बिहार में जंगलराज है। आज हाईकोर्ट कुछ नहीं कहता।’

‘चिराग पासवान को अनुभव की कमी है। पहले क्राइम होता था तो क्रिमिनल CM हाउस जाते थे। वहां विक्टिम को बुलाकर समझौता कराया जाता था। आज ये सब बातें कहां हैं। चिराग को ये सब जानना चाहिए। आज ये सब स्थितियां नहीं हैं। चिराग को मालूम नहीं है, इसलिए वो ऐसा बोल रहे हैं।’

चिराग के बयान पर JDU ने किया पलटवार

विपक्ष में हिम्मत है तो चुनाव का बहिष्कार करें

RJD नेता तेजस्वी यादव की ओर से SIR को लेकर चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं तो कह रहा हूं कि अगर हिम्मत है तो वो करके दिखा दें। ये वो राजनीतिक दल हैं जो अकेले भी नहीं लड़ सकते।’

‘वे केवल डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के समय, वे कह रहे थे कि संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा, क्या ऐसा हुआ है। SIR के बारे में जिस तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है, वह वैसा ही है जैसा उन्होंने CAA के समय किया था।”

चिराग बोले- मेरे बिहार में कुछ गलत हो तो मैं खामोश नहीं रह सकता

‘मेरे बिहार में कुछ गलत हो रहा हो और मैं खामोश रहूं , ये हो नहीं सकता।’ ये बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं। उनसे लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में लाने पर सवाल किया गया था।

चिराग ने कहा- ‘कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। क्योंकि राज्य में चुनाव है, उस दृष्टि से भी आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, पर उसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही है।’

12 जुलाई को जीतन राम मांझी ने चिराग को गठबंधन धर्म की याद दिलाई थी

चिराग बोले- बिहार में उद्योग क्यों नहीं लगता

गया में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश को आजाद हुए 71 साल हो गए, बाकी राज्य तरक्की कर गए पर बिहार आज भी वहीं पिछड़ेपन में फंसा है। जिम्मेदार कौन है? उन्होंने सीधे-सीधे लालू यादव के 15 सालों का जिक्र किए बगैर कहा कि 1990 का दशक अपहरण, हत्या, डकैती और कब्जे का दौर था। उस अंधेरे को फिर से मत लाने दीजिए।

मैं राजनीति करने नहीं, बिहार का नक्शा बदलने आया हूं। हम ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का सपना लेकर निकले हैं। चुनाव नजदीक है, ये सिर्फ सत्ता का नहीं, बिहार के भविष्य का चुनाव है। आरक्षण और संविधान को लेकर डर फैलाया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद न आरक्षण खत्म हुआ, न संविधान। जब तक चिराग पासवान जिंदा है, संविधान और आरक्षण कोई खत्म कोई नहीं कर सकता।

——————————–

चिराग से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

NDA की मजबूती के लिए 243 सीटों पर लडूंगा चुनाव:आरा में चिराग पासवान बोले-बिहार में एनडीए की जीत पक्की करना मेरा लक्ष्य

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोग पूछते है चुनाव लड़ेंगे, तो हां चुनाव लड़ेंगे। 243 सीटों पर चुनाव लड़ूगा। मैं NDA की मजबूती के लिए बिहार की 243 सीटों पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा। मेरा लक्ष्य है कि हम NDA की जीत के लिए अग्रसर हों। पूरी खबर पढ़ें।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top