IBPS Clerk Recruitment short notice released; Applications will start from 1st August; Opportunity for graduates from any stream | सरकारी नौकरी: IBPS क्‍लर्क भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी; 1 अगस्‍त से होंगे आवेदन; किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट्स के लिए मौका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • IBPS Clerk Recruitment Short Notice Released; Applications Will Start From 1st August; Opportunity For Graduates From Any Stream

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन यानी IBPS ने क्‍लर्क कैडर में कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 1 अगस्‍त से लाइव होगा। भर्ती का डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन भी इसी दिन वेबसाइट पर जारी हो सकता है। कैंडिडेट्स ibps.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वैकेंसी डीटेल्‍स :

  • इस भर्ती के माध्‍यम से कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट के पद भरे जाएंगे।
  • रिक्‍तियों की संख्‍या डिटेल्‍ड नोटिफि‍केशन में जारी की जाएगी।

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन :

  • किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
  • कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री हो।

एज लिमिट :

  • 20 साल से 28 साल तक के उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

सैलरी :

  • सैलरी की जानकारी डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी।

फीस :

  • जनरल/OBC/EWS के लिए – 850 रुपए
  • SC/ST/PH के लिए – 175 रुपए

आवेदन करने का तरीका :

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर IBPS Clerk 15th भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें।
  • डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।

शॉर्ट नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

——————

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…

DRDO CVRDE में 90 पदों पर निकली भर्ती; 8 हजार से ज्यादा स्टाइपेंड, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

द कॉम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट (DRDO CVRDE) ने आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती का विज्ञापन 26 जुलाई के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top