IIFA Awards 2025; Diya Kumari Interview | Jaipur Tourist Places | दीया कुमारी बोलीं-IIFA में आने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी जयपुर घूमेंगे: आईफा में राजस्थानी कलाकार भी बड़े सितारों के साथ करेंगे परफॉर्म – Jaipur News


जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड के अधिकतर आर्टिस्ट शामिल होंगे। इस दौरान न सिर्फ बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर घूमेंगे। बल्कि, अपने सोशल मीडिया हैंडल (

.

सवाल – राजस्थान में पहली बार आईफा का आयोजन होने जा रहा है। किस तरह की तैयारी की गई है?

जवाब – राजस्थान में पहली बार होने जा रहा आईफा का आयोजन काफी मामलों में बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार आईफा के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी बार भारत और पहली बार राजस्थान में आईफा का आयोजन होगा। इसको लेकर जयपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री जयपुर में आएगी।

सवाल – राजस्थान में आईफा के प्री इवेंट्स शुरू हो गए हैं। आने वाले दिनों में कौन – कौन से इवेंट्स होंगे?

जवाब – राजस्थान की राजधानी जयपुर में 3 दिन तक आईफा का आयोजन होगा। 8 मार्च को महिला दिवस है, ऐसे में सबसे पहले 7 मार्च को जयपुर में महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें कलाकार, डायरेक्टर भी महिला और फिल्म स्टार भी महिला होंगी।

8 मार्च के दिन डिजिटल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को मेन अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन होगा। 8 मार्च को अवॉर्ड फंक्शन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही प्लांटेशन का प्रोग्राम है। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी जयपुर में प्लांटेशन करेंगे।

कई सेलिब्रिटी अब तक राजस्थान के अलग – अलग शहरों और डेस्टिनेशन में भी जा चुके हैं। जहां उन्होंने वीडियो शूट भी किया है। वह सभी वीडियो आईफा अवॉर्ड्स के दिन लॉन्च होंगे। इसके साथ राजस्थान का पर्यटन विभाग उन सभी वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कर टूरिज्म को प्रमोट करेगा।

सवाल – 7 मार्च को एक प्रोग्राम जयपुर के अल्बर्ट हॉल में होगा। उसमें आम लोगों को कैसे एंट्री मिलेगी?

जवाब – 7 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में मोस्टली इनविटेशन से ही लोगों को एंट्री दी जाएगी। मुझे नहीं लगता उसमें किसी तरह का एंट्री टिकट होगा।

हालांकि, इसके बाद बाकी 8 और 9 को जो दो दिन के प्रोग्राम है। उनमें जरूर एंट्री टिकट है। आईफा अवॉर्ड फंक्शन में राजस्थान के कलाकारों का एक स्पेशल शो होगा।

यह शो मेन आईफा अवॉर्ड फंक्शन के दिन 9 मार्च को आयोजित होगा। उस दिन राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड शो के फंक्शन की शुरुआत ही राजस्थान के कलाकारों की परफॉर्मेंस से होगा।

इससे राजस्थान के कलाकारों को भी इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर बॉलीवुड कलाकारों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

सवाल – क्या जयपुर आ रहे सेलिब्रिटी जयपुर के सभी मॉन्यूमेंट्स और पर्यटक स्थलों पर विजिट करेंगे?

जवाब – बिल्कुल जयपुर आने वाले सभी सेलिब्रिटी जयपुर के अलग – अलग मॉन्यूमेंट्स और पर्यटक स्थलों पर विजिट करेंगे। इसके साथ ही वह यहां पर छोटे – छोटे वीडियो क्लिप भी शूट करेंगे।

जो वह खुद के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कर राजस्थान के टूरिज्म को प्रमोट भी करेंगे। वैसे भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फॉलोअर्स काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में राजस्थान को प्रमोट करने के लिए हमें वहां भी एक प्लेटफार्म मिल जाएगा।

….

जयपुर में IIFA अवॉर्ड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

1. जयपुर में शाहरुख, माधुरी, शाहिद अपने नाम के पौधे लगाएंगे:बॉलीवुड स्टार-सेलिब्रिटी तैयार करेंगे आईफा गार्डन, 25वें IIFA अवॉर्ड 8 मार्च से

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉर्ड्स इस बार खास होंगे। जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने जा रहे इन अवॉर्डस से पहले बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटी एक आईफा गार्डन भी बनाएंगे। पूरी खबर पढ़िए…

2. जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट

जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स होगा। अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top