IIFA Awards Latest News; IIFA Awards In Jaipur | Latest Update On IIFA Awards | Full Form OF IIFA | IIFA Kareena Kapoor & Shahid | IIFA Best Film | | IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग: जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड – Jaipur News


इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए।

.

इसमें चमकीला को डिजिटल कैटेगरी की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। शनिवार की देर रात तक चले कार्यक्रम में स्टेज पर एक्टर- एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की।

अभिषेक और विजय वर्मा के बीच स्टेज पर होस्टिंग को लेकर तकरार हुई। इसमें अपारशक्ति भी शामिल हुए। आखिर में तीनों ने मिलकर होस्टिंग की।

आईफा सेरेमनी के दौरान स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे। दोनों ने फिल्मों और ओटीटी को लेकर बॉक्सिंग की। वहीं नोरा फतेही के साथ जयपुर के 2 युवा कलाकारों में डांस किया।

चमकीला को बेस्ट फिल्म का खिताब आईफा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार अमर सिंह चमकीला को मिला। चमकीला फिल्म के लिए ही इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेते हुए इम्तियाज अली ने कहा- ये अवॉर्ड इसलिए खास है कि आज ही के दिन 37 साल पहले 8 मार्च को चमकीला की गोली मारकर हत्या की गई थी। परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी में कृति सेनन को फिल्म दो पत्ती के लिए दिया गया।

वहीं परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल मेल कैटेगरी का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को सेक्टर 36 के लिए मिला। फिल्म बर्लिन में निभाए अपने किरदार के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अनुप्रिया गोयनका को मिला। वहीं सेक्टर 36 के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) दीपक डोबरियाल को दिया गया। बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल का अवॉर्ड कनिका ढिल्लन को दो पत्ती के लिए मिला। सबसे ज्यादा अवॉर्ड पंचायत के सीजन 3 को मिले।

आगे देखिए ओटीटी वेब सीरीज कैटेगरी में किसे कौनसा अवॉर्ड मिला…

​​​​​​IIFA में मिर्जापुर के गुड्डू भैया की गद्दी और हाथीराम चौधरी की वर्दी आमने-सामने आई आईफा के स्टेज पर अली फजल अपने ‘मिर्जापुर’ के किरदार गुड्डू भैया के अंदाज में आकर बोले – ‘गद्दी लेकर आए हैं। इस गद्दी पर कौन बैठेगा? गुड्डू भैया!’ इस पर जयदीप अहलावत स्टेज पर आए और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के अपने अंदाज में बोले – ‘हम इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी हैं। यहां पर गद्दी नहीं रख सकते। यह मिर्जापुर नहीं है।’ गुड्डू भैया बोले – ‘वर्दी की रेस्पेक्ट करते हैं, हम चले जाएंगे।’ फिर अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से बाहर निकाला। अपारशक्ति, विजय वर्मा और अभिषेक ने लौकी के साथ मस्ती की। उन्होंने पंचायत के उप प्रधान जी फैसल मलिक को लौकी अवॉर्ड दिया। इस मस्ती को लोगों ने खूब एंजॉय किया।

PHOTOS में देखिए IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी…

आईफा में नोरा फतेही के साथ जयपुर की हर्षिता राज और यश गर्ग ने स्टेज पर डांस किया। दोनों डांस मेनिया चैलेन्ज के विनर थे, ऐसे में उन्हें नोरा के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला।

आईफा में नोरा फतेही के साथ जयपुर की हर्षिता राज और यश गर्ग ने स्टेज पर डांस किया। दोनों डांस मेनिया चैलेन्ज के विनर थे, ऐसे में उन्हें नोरा के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला।

अली फजल ने स्टेज पर आइकॉनिक वॉक की तो आईफा शो तालियों से गूंज उठा।

अली फजल ने स्टेज पर आइकॉनिक वॉक की तो आईफा शो तालियों से गूंज उठा।

अवॉर्ड लेने से पहले पाताललोक के जयदीप अहलावत, बर्लिन सीरीज की अनुप्रिया गोयनका और निमृत कौर साथ बैठे नजर आए।

अवॉर्ड लेने से पहले पाताललोक के जयदीप अहलावत, बर्लिन सीरीज की अनुप्रिया गोयनका और निमृत कौर साथ बैठे नजर आए।

कृति सेनन और शाहिद कपूर एक साथ बैठे नजर आए। बता दें कि कृति को उनकी फिल्म दो पत्ती के अवॉर्ड भी दिया गया।

कृति सेनन और शाहिद कपूर एक साथ बैठे नजर आए। बता दें कि कृति को उनकी फिल्म दो पत्ती के अवॉर्ड भी दिया गया।

करीना कपूर भी शो में शामिल हुई। दर्शक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए।

करीना कपूर भी शो में शामिल हुई। दर्शक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए।

मीका सिंह ने परफॉर्म किया तो स्टेज के सामने बैठे दर्शक और बॉलीवुड स्टार झूमने को मजबूर हो गए।

मीका सिंह ने परफॉर्म किया तो स्टेज के सामने बैठे दर्शक और बॉलीवुड स्टार झूमने को मजबूर हो गए।

अभिषेक बनर्जी 'पाताल लोक' सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से नीचे उतारा।

अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से नीचे उतारा।

स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे।

स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे।

आईफा के स्टेज पर करण जौहर के साथ एक्ट्रेस शालिनी पासी।

आईफा के स्टेज पर करण जौहर के साथ एक्ट्रेस शालिनी पासी।

आईफा के मंच पर अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा ने एक साथ होस्टिंग की।

आईफा के मंच पर अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और विजय वर्मा ने एक साथ होस्टिंग की।

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया आईफा का स्टेज।

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया आईफा का स्टेज।

हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख के फोटो शूट के लिए रुकीं करीना कपूर।

हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख के फोटो शूट के लिए रुकीं करीना कपूर।

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ग्रीन कारपेट पर चलते हुए गिरते-गिरते बचीं।

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ग्रीन कारपेट पर चलते हुए गिरते-गिरते बचीं।

ग्रीन कारपेट पर फोटो सेशन के दौरान किसी ने उर्फी जावेद के ड्रेस पर टिप्पणी कर दी। इस पर उर्फी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने अपना सैंडल उतारने की कोशिश की।

ग्रीन कारपेट पर फोटो सेशन के दौरान किसी ने उर्फी जावेद के ड्रेस पर टिप्पणी कर दी। इस पर उर्फी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने अपना सैंडल उतारने की कोशिश की।

आईफा में पहुंची एक्ट्रेस निमृत कौर ने ग्रीन कारपेट पर फोटोशूट करवाया।

आईफा में पहुंची एक्ट्रेस निमृत कौर ने ग्रीन कारपेट पर फोटोशूट करवाया।

सिंगर श्रेया घोषाल ने पहली परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म का 'मैं दीवानी हो गई' गाना गाया।

सिंगर श्रेया घोषाल ने पहली परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म का ‘मैं दीवानी हो गई’ गाना गाया।

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उर्फी जावेद ने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उर्फी जावेद ने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

एक्टर अली फजल पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे। अली फजल ने कहा- हमारी फिल्म नॉमिनेटेड है।

एक्टर अली फजल पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे। अली फजल ने कहा- हमारी फिल्म नॉमिनेटेड है।

एक्ट्रेस नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस पहनकर सेरेमनी में पहुंचीं। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

एक्ट्रेस नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस पहनकर सेरेमनी में पहुंचीं। उन्होंने ग्रीन कारपेट पर फोटो खिंचवाई।

मिर्जापुर वेब सीरीज में छोटे त्यागी बने विजय वर्मा सेरेमनी में ब्लैक सूट में नजर आए।

मिर्जापुर वेब सीरीज में छोटे त्यागी बने विजय वर्मा सेरेमनी में ब्लैक सूट में नजर आए।

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमार IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं।

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमार IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं।

फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर आईफा सेरेमनी में शामिल हुए।

फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर करण जौहर आईफा सेरेमनी में शामिल हुए।

एक्ट्रेस निमृत कौर आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में साड़ी में नजर आई।

एक्ट्रेस निमृत कौर आईफा डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में साड़ी में नजर आई।

….

IIFA की यह खबर भी पढ़िए…

जयपुर में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स सेरेमनी:करिश्मा गिरते-गिरते बचीं; ड्रेस पर कमेंट से भड़कीं उर्फी, सैंडल खोलने लगीं; श्रेया ने दी परफॉर्मेंस

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की शुरुआत जयपुर में हो गई है। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी शनिवार शाम को शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सेरेमनी का उद्घाटन किया। ग्रीन कारपेट पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरते-गिरते बचीं। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top