IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Bihar Himachal Flood | Uttarakhand Mumbai Rajasthan Delhi MP Rain Alert | MP में बाढ़ के हालात, दो जिलों में स्कूल बंद: राजस्थान के सवाई माधोपुर में हाईवे बहा; उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, केदारनाथ पैदल रूट बंद


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Bihar Himachal Flood | Uttarakhand Mumbai Rajasthan Delhi MP Rain Alert

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
MP के विदिशा में नदी किनारे घाट पर मंदिर आधे डूब गए। राजस्थान के सवाई माधोपुर में नेशनल हाईवे-552 पर पुलिया टूट गई। - Dainik Bhaskar

MP के विदिशा में नदी किनारे घाट पर मंदिर आधे डूब गए। राजस्थान के सवाई माधोपुर में नेशनल हाईवे-552 पर पुलिया टूट गई।

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में बुधवार को देश भर के सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा बारिश हुई। भोपाल सबसे ज्यादा बारिश वाला शहर रहा। यहां पिछले घंटे के दौरान 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। शिवपुरी और विदिशा जिले में गुरुवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कल कई जिलों में रेस्क्यू के लिए सेना बुलानी पड़ी थी। शिवपुरी के पचावली गांव में बाढ़ में 30 घंटे से फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने बोट से सुरक्षित निकाला।

उधर, राजस्थान में बुधवार को जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, अलवर जिलों के कई इलाकों में 2 से 6 इंच तक बरसात हुई। टोंक, सवाई माधोपुर के कई इलाके डूब गए। सवाई माधोपुर से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर बना पुल बह गया। इससे राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मुनकटिया के पास भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड हुई। इससे केदारनाथ जाने वाले पैदल रास्ता बंद हो गया, जिसके कारण बुधवार को केदारनाथ मंदिर की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। सड़क के अचानक बंद होने से गौरीकुंड में लगभग 2,500 तीर्थयात्री फंस गए हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

​​​​​देशभर में बाढ़ और बारिश की 5 तस्वीरें…

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को भारी बारिश के बाद सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया।

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को भारी बारिश के बाद सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ में फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने बोट के जरिए सुरक्षित निकाला।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ में फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने बोट के जरिए सुरक्षित निकाला।

अपडेट्स

04:59 PM30 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

31 जुलाई को राज्यों में मौसम का हाल…

04:51 PM30 जुलाई 2025

  • कॉपी लिंक

30 जुलाई को देश के प्रमुख शहरों में हुई बारिश के आंकड़े…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top