IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Rajasthan MP UP | Himachal Varanasi | यूपी के 14 जिलों में बाढ़,सड़कों पर नावें चल रही: प्रयागराज में बच्चे को डूबने से बचाते दिखे माता-पिता; MP में अब तक 275 लोगों की मौत


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Rajasthan MP UP | Himachal Varanasi

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी में बाढ़ से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। प्रयागराज, काशी समेत 14 जिलों में बाढ़ आई हुई है। सीएम योगी ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है। वाराणसी और प्रयागराज में श्मशान घाट डूब गए हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं। काशी में हजारों लोगों ने घर छोड़ दिया है। यहां गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है।

प्रयागराज में बाढ़ का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला और पुरुष नवजात बच्चे को बचाने के लिए जान जोखिम डालकर जाते नजर आ रहे। दोनों खुद गले तक पानी में डूबे हैं। पुरुष नवजात बच्चे को हाथों से ऊपर उठाए हुए है।

मध्य प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस वजह से हादसे भी हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक बाढ़ के दौरान हुए हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है। मानसून की आमद के बाद से जून और जुलाई के ये आंकड़े सरकार ने खुद विधानसभा में बताए हैं। जबकि 1657 पशुओं को भी जान गंवानी पड़ी है।

राजस्थान में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। कई शहरों में रविवार का तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा। भरतपुर को छोड़कर कही भी बारिश नहीं हुई।

राज्यों में बारिश-बाढ़ की तस्वीरें…

प्रयागराज में सोमवार को घरों और सड़कों पर पानी भर गया है, इस दौरान बच्चे को गोदी में लेकर बचाते माता-पिता।

प्रयागराज में सोमवार को घरों और सड़कों पर पानी भर गया है, इस दौरान बच्चे को गोदी में लेकर बचाते माता-पिता।

यूपी का हमीरपुर का गांव रविवार को बाढ़ से पूरा डूब गया।

यूपी का हमीरपुर का गांव रविवार को बाढ़ से पूरा डूब गया।

यूपी के वाराणसी में रविवार को सभी 84 घाट डूब चुके हैं। अब लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है।

यूपी के वाराणसी में रविवार को सभी 84 घाट डूब चुके हैं। अब लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है।

सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट नहीं

देशभर में बारिश में कमी आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट नहीं है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप से समझें…

राज्यों में मौसम का हाल

शहरों में बारिश का डेटा



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top