- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall LIVE Photos Update; Rajasthan MP UP | Himachal Varanasi
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। शनिवार को बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज हो गए। घटना के बाद प्रशासन ने आसपास के 7 मकानों को खाली करा लिया है। वहीं, हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान मकान गिर गया।
उत्तरप्रदेश के 20 शहरों में शनिवार को बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण प्रदेश की गंगा, यमुना और बेतवा जैसी नदियां उफान पर हैं। इस दौरान लखनऊ में सड़कें डूब गईं। काशी में फिर सभी 84 घाट गंगा में डूब गए हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी 10 हजार घरों में भर गया है।
उत्तराखंड के चमोली में शनिवार को विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की डैम साइट पर पहाड़ टूटकर गिर गया। इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए। हिमाचल प्रदेश में पौंग-डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है।
इधर, ऊना जिले में बीते 24 घंटे में 222.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे ऊना शहर और इसके ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। इसके अलावा कुल्लू, मंडी और शिमला में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।
राज्यों में मौसम की 3 तस्वीरें…

राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को तेज बारिश के चलते मकान गिर गया।

उत्तराखंड के चमोली में शनिवार को विष्णुगढ़-पीपलकोटी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की डैम साइट पर पहाड़ टूटकर गिर गया। इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए।

शनिवार को प्रयागराज में घर के बाहर बाढ़ का पानी पहुंचा तो दरोगा ने गंगा पूजन किया।
असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड, बिहार-उत्तराखंड समेत 6 जिलों में ऑरेंज और राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 15 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है।
किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप से समझें…

राज्यों में मौसम का हाल…

शहरों में बारिश का हाल
