6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को फिल्ममेकर इम्तियाज अली और महावीर जैन ने एक नई फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का नाम ‘साइड हीरोज’ है। इस फिल्म में पहली बार अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा साथ नजर आएंगे ।
फिल्म की कहानी एक हल्की-फुल्की और इमोशनल होगी जो बचपन के तीन दोस्तों की है। सालों बाद ये तीनों एक रीयूनियन में मिलते हैं। यहां से कहानी शुरू होती है, जहां दोस्ती, सपने, प्यार और यादों के जरिए ये जिंदगी का असली मतलब फिर से खोजते हैं।
अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स का कहना है कि इन तीनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हंसाएगी।

अभिषेक बनर्जी (स्त्री, भेड़िया), अपारशक्ति खुराना (स्त्री, लुका-छिपी, पति-पत्नी और वो) और वरुण शर्मा (फुकरे, छिछोरे) ने अलग-अलग कई कॉमेडी फिल्में की हैं।
संजय त्रिपाठी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे
‘साइड हीरोज’ का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी करेंगे। इसकी कहानी सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने लिखी है। फिल्म को इम्तियाज अली, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रीयान शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को लाइका प्रॉडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स, विंडो सीट फिल्म्स के साथ मिलकर प्रेजेंट करेंगे।
प्रोड्यूसर महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा,

दिल से कही गई कहानियां हमेशा दिल तक पहुंचती हैं। ‘साइड हीरोज’ की स्क्रिप्ट हमें तुरंत छू गई। ये तीन दोस्तों की कहानी है जो अपनी जिंदगी को दोबारा देखते हैं। ये फिल्म हमें पूरी टीम के साथ करने में मजा आने वाला है।

इम्तियाज अली को जब वी मेट, लव आज कल और रॉकस्टार जैसी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। यह 2026 की फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हो सकती है।
बता दें कि अप्रैल 2024 में इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था। इसका म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया था।
वहीं, इम्तियाज एक पीरियड लव स्टोरी भी बना रहे हैं जिसमें दिलजीत, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 में फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज हो सकती है।