In Assam, the wife got her husband killed | असम में पत्नी ने पति की हत्या करवाई: बेटी ने भी साथ दिया; पहले भी बनाया था प्लान, फेल हुआ; जुलाई में मर्डर


भुवनेश्वर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उत्तर गोगोई की हत्या के आरोप में पत्नी बॉबी गोगोई को अरेस्ट किया गया है। - Dainik Bhaskar

उत्तर गोगोई की हत्या के आरोप में पत्नी बॉबी गोगोई को अरेस्ट किया गया है।

असम के डिब्रूगढ़ जिले में पत्नी ने बेटी की मदद से पति की हत्या करवा दी। घटना जुलाई की है, पुलिस ने रविवार को महिला, बेटी और दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया।

मरने वाले की पहचान उत्तम गोगोई के रूप में हुई है। वे जमीरा के लाहोन गांव के रहने वाले थे। डिब्रूगढ़ के SP वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि बेटी ने अपराध कबूल कर लिया है।

कान्ट्रैक्ट किलर से हत्या करवाई, दोनों नाबालिग पुलिस के मुताबिक, मां ने बेटी के साथ मिलकर पति को मारने की पहले भी योजना बनाई थी। लेकिन किसी तरह कामयाब नहीं हो पाए। आखिरकार जुलाई में उसे मरवा दिया। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

पुलिस ने बताया कि गोगोई की पत्नी और नाबालिग बेटी ने दो सुपारी किलरों को काम पर रखकर हत्या की साजिश रची, दोनों की उम्र 18 साल से कम है। हत्यारों को कई लाख रुपये और सोने के गहने दिए गए थे।

भाई बोला- हत्यारों को कड़ी सजा मिले मृतक गोगोई के भाई ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह करीब 8.30 बजे परिवार को बताया गया कि उत्तम को प्रेशर स्ट्रोक हुआ है। मैं तुरंत उसके घर पहुंचा और पाया कि उत्तम की मौत हो चुकी है। उसके कान पर चोट के निशान भी थे।

जब हमने उसके कान पर कट के निशान देखे, तो हमें लगा कि यह डकैती की घटना है। अगर मेरे भाई की मौत प्रेशर स्ट्रोक से हुई थी, तो उसके शरीर पर कट के निशान कैसे हो सकते हैं? हम अपने भाई के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं।

——————-

ये खबर भी पढ़ें…

पति की हत्या करवाकर लाश नाले में फिंकवाई: दिल्ली की महिला ने हरियाणा के प्रेमी के साथ रची साजिश

दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने पैसे देकर अपने पति की हत्या करवा दी और लाश को नाले में डलवा दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर निवासी 34 साल की सोनिया और सोनीपत निवासी उसके 28 साल के प्रेमी रोहित के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top