Indian Army Vs US; 1971 Pakistan War | Donald Trump Tariff | 1971 के अखबार से भारतीय सेना का अमेरिका पर निशाना: कहा-अमेरिका ने युद्ध के लिए पाकिस्तान को हथियार दिए; कल ट्रम्प ने धमकी दी थी


15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सेना की ईस्टर्न कमान ने मंगलवार को 5 अगस्त 1971 के अखबार की कटिंग शेयर की। - Dainik Bhaskar

सेना की ईस्टर्न कमान ने मंगलवार को 5 अगस्त 1971 के अखबार की कटिंग शेयर की।

भारतीय सेना ने मंगलवार को 1971 के एक अखबार की कटिंग शेयर कर अमेरिका पर निशाना साधा है। इसमें दिखाया गया है कि 1971 के युद्ध की तैयारी में अमेरिका पाकिस्तान को हथियार दे रहा था।

सेना की ईस्टर्न कमान ने X पोस्ट में लिखा- ‘इस दिन, उस साल, युद्ध की तैयारी 05 अगस्त 1971, फैक्ट जानें। 1954 से अब तक (1971) पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार भेजे गए।’

इंडियन आर्मी का ये पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी के एक दिन बाद आया है। ट्रम्प ने सोमवार को कहा था- भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है। मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करूंगा।

5 अगस्त 1971 का अखबार, जिसे भारतीय सेना ने आज शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि 1954 से 1971 तक पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार भेजे गए।

5 अगस्त 1971 का अखबार, जिसे भारतीय सेना ने आज शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि 1954 से 1971 तक पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार भेजे गए।

भारत से 1971 का युद्ध पाकिस्तान ने अमेरिका-चीन के हथियारों से लड़ा

5 अगस्त 1971 के अखबार की रिपोर्ट में उस समय के रक्षा उत्पादन मंत्री वीसी शुक्ला के बयान का जिक्र है। उन्होंने राज्यसभा को बताया था कि पाकिस्तान को हथियार देने के मुद्दे पर नाटो देशों और सोवियत संघ से बातचीत की गई थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सोवियत संघ और फ्रांस ने पाकिस्तान को हथियार देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अमेरिका ने समर्थन जारी रखा। अमेरिका और चीन दोनों ने पाकिस्तान को हथियार बेहद सस्ती कीमतों पर बेचे थे। इससे यह साफ होता है कि भारत के खिलाफ 1971 का युद्ध पाकिस्तान ने इन्हीं देशों से मिले हथियारों से लड़ा था।

ट्रम्प की टैरिफ धमकी पर भारत बोला, अमेरिका भी तो रूस से यूरेनियम-खाद ले रहा

टैरिफ की घोषणा के बावजूद भारत अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए समझौते पर राजी नहीं है। इससे ट्रम्प बौखलाए हैं।

टैरिफ की घोषणा के बावजूद भारत अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए समझौते पर राजी नहीं है। इससे ट्रम्प बौखलाए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को भारत पर ‘और ज्यादा टैरिफ’ लगाने की धमकी दी जिसके बाद भारत ने पहली बार अमेरिका का नाम लेकर खुलकर जवाब दिया। डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि भारत को परवाह नहीं है कि रूस के हमले में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसलिए, मैं भारत पर टैरिफ को बढ़ाने जा रहा हूं।

इसके जवाब में भारत ने रूस से अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) को होने वाले निर्यात का आंकड़ा जारी कर कहा, ‘अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन का आयात जारी रखे हुए है। यही हाल EU का है। ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित और तर्कहीन है।’ पूरी खबर पढ़ें…

——————————–

ये खबर भी पढ़ें…

भारत पर ट्रम्प का 25% टैरिफ 7 दिन टला:90 देशों को भी राहत, लेकिन कनाडा पर आज से 35% टैरिफ; लिस्ट में चीन नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ को 7 दिन के लिए टाल दिया है। ये 1 अगस्त से लागू होना था, जो अब 7 अगस्त से लागू होगा। ट्रम्प ने 92 देशों पर नए टैरिफ की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत पर 25% और पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, कनाडा पर आज से ही 35% टैरिफ लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top