- Hindi News
- Career
- Infosys Has Released Vacancies For Customer Service, Graduates Can Apply, 1 Year Experience Is Required
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देश की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय IT कंपनी, Infosys की सब्सिडिअरी कंपनी Infosys BPM Ltd. ने कस्टमर सर्विस (वॉइस प्रोसेस) के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रोफिशिएंट होना चाहिए।
डेजिग्नेशन:
- इस पोस्ट पर सेलेक्टेड कैंडिडेट को प्रॉसेस एग्जीक्यूटिव या सीनियर प्रॉसेस एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर नियुक्त किया जाएगा।
जॉब डिस्क्रिस्शन:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को वॉइस प्रॉसेस में डे-शिफ्ट में काम करना होगा।
- रोटेशनल वीक ऑफ मिलेगा।
- साथ ही, वर्क फ्रॉम ऑफिस में काम करना होगा।
- कैंडिडेट को एनालिटिकल प्रॉब्लम सॉल्वर होना चाहिए।
शिफ्ट टाइमिंग:
जरूरी स्किल्स:
- कैंडिडेट की हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में एक्सिलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- कॉल, चैट और मेल पर क्लाइंट के इश्यूज को सुनने, समझने और रिजॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए।
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और क्विक थिंकिंग होनी चाहिए।
- प्रोएक्टिव रहना और बातचीत के दौरान कस्टमर्स के प्रति अत्यंत सम्मान दिखाना।
- अच्छा टाइम मैनेजमेंट होना चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए (10+2+3 पैटर्न में एजुकेशन मेंडेटरी है)।
एक्सपीरियंस:
- इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Infosys में कस्टमर सपोर्ट की सलाना सैलरी 1.8 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) है। यह पूरी तरह से वर्क फ्रॉम ऑफिस जॉब है।
ऐसे करें अप्लाई:
- कैंडिडेट anvita.soans@infosys.com पर अपना रेज्यूमे भेजकर इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेल में ये जानकारियां होनी जरूरी है-
- Name:
- Email :
- Mobile Number:
- Graduation & Year of passing :
- Post-Graduation & year of passing (If applicable):
- Total experience :
- Relevant experience:
- Current Company name:
- Current CTC:
- Expected CTC:
- Notice period:
- Current location:
कंपनी के बारे में:
- Infosys Limited एक इंडियन मल्टिनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो बिजनेस कंसल्टिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विसेस देती है। कंपनी की स्थापना पुणे में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में है। साल 2020 के रेवेन्यू फिगर्स के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद इंफोसिस दूसरी सबसे बड़ी भारतीय IT कंपनी है।
ये खबर भी पढ़ें… प्राइवेट नौकरी: Paytm ने एसोसिएट्स और सीनियर एसोसिएट्स की वैकेंसी निकाली; फ्रेशर्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन मुंबई

फिनटेक कंपनी, Paytm ने एसोसिएट्स और सीनियर एसोसिएट्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी प्रॉसेस सपोर्ट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर ई-कॉमर्स और हाइपरलोकल डिलीवरी में विभिन्न मर्चेंट क्वेरीज, ऑर्डर फुलफिलमेंट इश्यूज और मर्चेंट ऑनबोर्डिंग को एड्रेस करने की जिम्मेदारी होगी। पढ़ें पूरी खबर…