Irfan Ansari said- Hindu Tiger Force is a terrorist organization | इरफान अंसारी ने कहा- हिंदू टाइगर फोर्स आतंकी संगठन है: रामगढ़ में युवक की मौत पर बोले- यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी, कठोर कार्रवाई होगी – Ranchi News


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हिंदू टाइगर फोर्स को आतंकी गिरोह बताया है। उन्होंने इस पर तुरंत बैन लगाने की बात भी कही है। दरअसल, रामगढ़ में आफताब अंसारी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों

.

इरफान अंसारी ने कहा- आदिवासी, मुस्लिम और दलित यहां एक साथ रहेगा। जो गलत करेगा, उसपर हमलोग कार्रवाई करेंगे। चाहे वो मुस्लिम ही क्यों ना हो। जिसने भी हिंदू टाइगर फोर्स का गठन किया है, मैं मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि इसमें जो भी लोग शामिल है, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

इरफान अंसारी ने कहा- हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर ये लोग हमारी भोली-भाली जनता को मार रहे हैं।

इरफान अंसारी ने कहा- हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर ये लोग हमारी भोली-भाली जनता को मार रहे हैं।

इसके पीछे महिला नहीं, हिंदू टाइगर फोर्स है

उन्होंने कहा- ये भाजपा के लोग क्या कर रहे हैं, मैं सब देख रहा हूं। मारे जा रहे हैं मुस्लिम और आगे आदिवासियों को कर दिया जा रहा है। ताकि हमलोग कुछ ना बोले। इसके पीछे महिला नहीं है, एक साजिशकर्ता है, जो हिंदू टाइगर फोर्स है।

झारखंड में हमारी लोकप्रिय सरकार है। हिंदू टाइगर फोर्स के नाम पर ये लोग हमारी भोली-भाली जनता को मार रहा है। यहां ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसके पीछे जो भी मास्टर माइंड है, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा- ये अधिकार किसने दे दिया कि आप दुकान से बच्चे को उठा लेते हैं। उसको मारते हैं, पिटते हैं। अधमरा कर देते हैं और थाना को हैंडओवर कर देते हैं। कौन हैं हिंदू टाइगर फोर्स? इसके संचालक कौन हैं? यह झारखंड है। हमारा आदिवासी राज्य है। इसका मतलब ये थोड़ी है कि आप अपने मन से कानून को चलाइएगा। ये तो आंतकवादी संगठन है। इस पर बैन लगेगा ही। हमलोग कठोर कार्रवाई करने जा रहे हैं।

क्या है मामला

रामगढ़ के गोला रोड चट्टी बाजार के आरसी गारमेंट्स में काम करने वाले रजरप्पा थाना के लारी कला निवासी आफताब अंसारी के साथ 23 जुलाई को कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट की थी। इसकी सूचना पर रामगढ़ पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाना लाई थी। पुलिस के अनुसार, आफताब थाना से भाग गया। बाद में उसकी लाश दामोदर नदी के तट से मिली थी।

आफताब की पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिक

आफताब अंसारी की पत्नी सलेहा खातून ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि उनके पति आफताब अंसारी पर 23 जुलाई को रामगढ़ थाना में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया गया था। उसी दिन शाम 3 बजे हिंदू टाइगर फोर्स के लोग दुकान पहुंचे। तीन लोग दुकान में घुसकर मेरे पति के साथ मारपीट की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हिंदू टाइगर फोर्स गैर राजनीतिक संगठन है। इसे हिंदू हित के लिए बनाया गया है। मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन और लव जेहाद जैसे मामला सामने आने पर हिंदू टाइगर फोर्स कार्रवाई करता है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top