Jackie Shroff UP Police | Agra Taj Mahal Movie Shooting Video | जैकी श्रॉफ बोले- धन्यवाद यूपी पुलिस, VIDEO: कहा- आप सभी ने बहुत संभाला, जय हिंद; आगरा में शूटिंग करने पहुंचे थे – Agra News


आगरा पुलिस ने जैकी श्राप का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया।

आगरा के ताजमहल में फिल्म की शूटिंग करके लौटे एक्टर जैकी श्राफ ने यूपी पुलिस का धन्यवाद किया है। अभिनेता जैकी श्राप ने वीडियो जारी करके कहा- यूपी पुलिस, जब हम आगरा में शूटिंग कर रहे थे, तब सभी ने हमारा बहुत ख्याल रखा। इतना प्यार दिया। पेड़े भी हमारे लि

.

यह वीडियो आगरा पुलिस ने 5 अगस्त की रात अपने X अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- अतिथि देवो भवः फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आगरा में फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस के बेहतर प्रबन्ध के संबंध में अपना अनुभव साझा किया गया।

बता दें ताजमहल में 29 जुलाई को एक दिन ही फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग हुई। जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग की। बारिश की वजह से कुछ देर के लिए शूट रोकना भी पड़ा। इस दौरान जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो भी क्लिक कराई।

ताजमहल पर शूटिंग का पूरा सेटअप लगा। इस दौरान प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट लगाए जैकी श्रॉफ पहुंचे। थोड़ी ही देर में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन भी पहुंच गए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग हुई।

शूटिंग के समय की 3 तस्वीरें देखिए…

ताजमहल के बाहर लगी पर्यटकों की भीड़। शूटिंग के दौरान एंट्री रोकी गई थी।

ताजमहल के बाहर लगी पर्यटकों की भीड़। शूटिंग के दौरान एंट्री रोकी गई थी।

तस्वीर में फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग करते दिखे थे जैकी श्रॉफ।

तस्वीर में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग करते दिखे थे जैकी श्रॉफ।

ताजमहल कैंपस में जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो क्लिक कराई।

ताजमहल कैंपस में जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो क्लिक कराई।

पर्यटकों के मोबाइल से डिलीट कराए वीडियो शूटिंग के दौरान पर्यटकों की एंट्री कुछ देर के लिए रोकी गई। इस पर पर्यटकों ने आपत्ति भी जताई। उनका कहना था कि हम तो दूर-दूर से ताजमहल देखने आए हैं। हमें क्यों रोका जा रहा है? शूटिंग के दौरान कुछ पर्यटक रॉयल गेट पर रुक कर वीडियो बनाने लगे। हालांकि बाद में उनके मोबाइल से शूटिंग का वीडियो डिलीट करा दिया गया। शूटिंग के कारण पर्यटक रॉयल गेट पर फोटो भी नहीं क्लिक करा सके।

इंस्टाग्राम पर अनन्या ने लिखा- वाह ताज!

फिल्म की शूटिंग के बाद अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के साथ 7 फोटो अपलोड किए। लिखा- वाह ताज।

अनन्या की 3 तस्वीरें…

2026 वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज धर्मा प्रॉडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है।

10 दिन पहले राजस्थान में हुई थी शूटिंग…

10 दिन पहले राजस्थान के नवलगढ़ में फिल्म की शूटिंग हुई। शूटिंग के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। उन्होंने होटल की छत पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो के वायरल होते ही होटल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्तिक ने न सिर्फ फैंस से मुलाकात की, बल्कि उन्हें ऑटोग्राफ और सेल्फी का मौका भी दिया। फिल्म की शूटिंग का पहला फेज यूरोप के खूबसूरत देश क्रोएशिया में पूरा किया जा चुका है।

अनन्या पांडे ने भी नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान के वीडियो शेयर किए।

अनन्या पांडे ने भी नवलगढ़ में शूटिंग के दौरान के वीडियो शेयर किए।

निर्देशक समीर विद्वांस ने पहले बनाई थी ‘सत्यप्रेम की कथा’ समीर विद्वांस इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा बना चुके हैं, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब इस नई फिल्म से भी दर्शकों को एक और इमोशनल और मनोरंजक कहानी की उम्मीद है।

———————–

ये खबर भी पढ़िए

कातिल पति बोला-पत्नी को जीजा संग देख खून खौलता था:बदलना चाहा, लेकिन बदली नहीं; मेरठ में 7 महीने की प्रेग्नेंट की थी हत्या

सपना जिस मुन्ना को अपना जीजा कहती थी, वो उसका कुछ और था। मैंने उसे समझाया कि मुन्ना से दूर रहो। उससे तेरी बातचीत मुझे अच्छी नहीं लगती, लेकिन सपना ने कभी नहीं सुना। वो कहती मैं पति छोड़ सकती हूं, लेकिन दीदी-जीजा नहीं छोड़ सकती। उसकी ये बातें मेरा खून जलाती थीं। पढ़िए पूरी खबर



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top