Jagannath Doormat Controversy; Odisha Deputy CM | AliExpress | चीनी वेबसाइट बेच रही भगवान जगन्नाथ की फोटो वाली डोरमैट: ओडिशा की डिप्टी सीएम बोलीं- अलीएक्सप्रेस माफी मांगे, विवाद बढ़ने पर कंपनी ने प्रोडेक्ट हटाया


भुवनेश्वर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले डोरमैट बेचने पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्य की उप मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने इसे ‘अपमानजनक’ बताया और अलीएक्सप्रेस से माफी की मांग की है। सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ने पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ने प्रोडेक्ट को हटा दिया।

परिदा ने X पर लिखा, ‘महाप्रभु जगन्नाथ प्रत्येक ओडिया के दिल और आत्मा से जुड़े हैं। मैं चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अली एक्सप्रेस द्वारा भगवान जगन्नाथ की फोटो वाले डोरमैट बेचने की कड़ी निंदा करती हूं। इसे तुरंत हटाया जाए और भक्तों से माफी मांगी जाए।

फिरदौस ने अपनी पोस्ट में कहा- भगवान जगन्नाथ की पवित्र फोटो वाले डोरमैट को अली एक्सप्रेस पर बेचने का यह कृत्य घोर निंदनीय है। यह करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला है। तुरंत कार्रवाई हो और सार्वजनिक माफी मांगी जाए।

अलीएक्सप्रेस ने प्रोडेक्ट को हटाया सोफिया की पोस्ट के जवाब में अलीएक्सप्रेस ने कहा कि उसने डोरमैट प्रोडेक्ट को लिस्टिंग से हटा दिया है । कंपनी ने लिखा, ‘आपकी सूचना के लिए धन्यवाद। संबंधित प्रोडेक्ट की समीक्षा कर हटाया गया है। आपके सुझावों से हमें अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। धन्यवाद कि आपने हमें एक सुरक्षित और सम्मानजनक ऑनलाइन अनुभव बनाने में सहयोग दिया।’

सुदर्शन पटनायक ने लोगों से आवाज उठाने की अपील की थी प्रसिद्ध रेत कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने घटना की निंदा करते हुए लिखा- ‘जय जगन्नाथ। हम दुनियाभर के सभी भक्तों से अपील करते हैं कि इसके खिलाफ आवाज उठाएं। अली एक्सप्रेस पर महाप्रभु जगन्नाथ की पवित्र फोटो वाले डोरमैट बेचना आपत्तिजनक है। इसे हटाएं, माफी मांगें और सुनिश्चित करें कि फिर कभी ऐसा न हो।’

पूर्व सांसद और बीजू जनता दल के नेता अमर पटनायक ने भी अलीएक्सप्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा- मैं भगवान जगन्नाथ की फोटो वाले डोरमैट बेचने के इस निंदनीय कृत्य की घोर भर्त्सना करता हूं। यह करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावना का अपमान है। यह अत्यंत अशोभनीय है कि भगवान की छवि को एक वस्तु की तरह इस्तेमाल किया गया। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी गलती दोबारा न हो।

सोशल मीडिया पर अलीएक्सप्रेस की कड़ी आलोचना की जा रही है। लोगों ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से माफी की मांग करते हुए बॉयकॉट करने की मांग की है।

———————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

चप्पल-स्विमसूट पर लगाई भगवान गणेश की फोटो: अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए डाले

अमेरिका में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवता के तस्वीरें लगाकर चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर ऐतराज जताया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top