Jammu & Kashmir Landslide: SDM and Son Killed, 3 Injured in Reasi | जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड: SDM और बेटे की मौके पर मौत, पत्नी समेत 3 घायल; परिवार के साथ पैतृक गांव जा रहे थे


जम्मू12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पत्थर गिरने से गाड़ी के आगे का हिस्सा बिल्कुल चकना-चूर हो गया। - Dainik Bhaskar

पत्थर गिरने से गाड़ी के आगे का हिस्सा बिल्कुल चकना-चूर हो गया।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लैंडस्लाइ़़ड की चपेट में आने से एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात सलुख इख्तर नाला इलाके की है। SDM राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे। तभी लैंडस्लाइड हुई और एक बड़ा पत्थर उनकी गाड़ी पर आ गिरा।

इससे राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां शुरुआती इलाज के बाद उन्हें रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राजिंदर सिंह राणा 2011 बैच के जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और राम नगर में SDM के पद पर तैनात थे।

राजिंदर सिंह राणा 2011 बैच के जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और राम नगर में SDM के पद पर तैनात थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top