[ad_1]
- Hindi News
- National
- Jammu Shocker: Thar Driver Intentionally Hits Elderly Man Twice, FIR Filed
जम्मूकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू में स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग को जानबूझकर टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है एक थार सवार जानबूझकर बुजुर्ग को दो बार टक्कर मार रहा है।
घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे गांधीनगर से ग्रीनबेल्ट पार्क की ओर जा रही सड़क पर हुई। घटना के बाद राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से ड्राइविंग), 109 (हत्या की कोशिश) और 125(A) (मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज की है और वाहन जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनन आनंद अभी फरार है। उसके शहर से बाहर चले जाने का अनुमान है। उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। मामला दर्ज करके थार मालिक और मनन के पिता राजिंदर आनंद क हिरासत में लिया गया है।
5 फोटो के जरिए पूरी घटना समझिए…

तेज रफ्तार थार ने बुजुर्ग की स्कूटी को सामने से टक्कर मारी।

जब बुजुर्ग उठकर खड़ा हुआ तो थार सवार ने गाड़ी रिवर्स करके बुजुर्ग को कुचलने की कोशिश की।

थार की टक्कर से घिसटते हुए दूर जा गिरा।

युवक गाड़ी से नीचे उतरता है और बुजुर्ग से बहस करते हुए धमकाता है। वह आस-पास मौजूद लोगों से भी बहस करता है।

कुछ देर बाद युवक अपनी थार में बैठता है और मौके से फरार हो जाता है।
जानिए वीडियो में क्या है CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि गांधी नगर में अल्लोरा टेक्सटाइल्स के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की स्कूटी थार से टकरा गई। इससे स्कूटी सवार बुजुर्ग गिर जाता है।
वह उठकर थार की ओर देखता है, इतने में थार चालक ने अपनी गाड़ी रिवर्स की और जानबूझकर बुजुर्ग को फिर से टक्कर मारी। इससे बुजुर्ग घिसटता हुआ काफी दूर गिरता है।
इसके बाद थार से एक युवक उतरता है और बुजुर्ग के पास जाकर कुछ कहता है। आसपास के लोग भी उससे बहस करते हैं तो वह थार में बैठकर मौके से फरार हो जाता है।
[ad_2]
Source link