Javed Akhtar came out in support of cricketer Mohammad Shami | क्रिकेटर मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर: रमजान में रोजा न रखने पर हुए थे ट्रोल, राइटर बोले- इन कट्टर मूर्खों की चिंता मत करिए


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फिनाले में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें वो एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। रमजान के मौके पर रोजा न रखने पर मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। इस पर अब राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने उनका सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है।

जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, शमी साहब, इन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करिए जिन्हें आपके दुबई की चिलचिलाती गर्मी में क्रिकेट फील्ड में पानी पीने से परेशानी है। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। आप बेहतरीन इंडियन टीम हैं, जो हमें गर्व महसूस करवा रहे हैं। आपके और टीम के लिए मेरी शुभकामनाएं।

क्रिकेट पर राय रखकर ट्रोल हुए तो ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सेमी फिनाले जीतने के बाद जावेद अख्तर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि वो इंडियन क्रिकेट के सबसे मजबूत पिलर हैं।

जावेद अख्तर ने पोस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का जिक्र नहीं किया, तो ट्रोलर्स उन पर फैट शेमिंग के आरोप लगाने लगे। एक ट्रोलर ने लिखा, अगर विराट कोहली सबसे मजबूत है, तो क्या रोहित सबसे भारी है। बॉडी शेमिंग के आरोप पर जावेद अख्तर ने पलटवार कर लिखा, चुप रहो कॉकरोच। मेरे अंदर रोहित शर्मा के लिए बहुत इज्जत है और टेस्ट हिस्ट्री के इंडियन क्रिकेटर्स के लिए भी।

इससे पहले भी कई बार जावेद अख्तर क्रिकेट पर पोस्ट कर सुर्खियों में रहे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर जावेद अख्तर ने लिखा था, विराट कोहली जिंदाबाद। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है।

जब एक ट्रोलर ने लिखा, जावेद, बाबर का बाप कोहली है। बोलो, जय श्री राम। इस पर जावेद अख्तर ने लिखा, मैं तो सिर्फ इतना कहूंगा कि तुम एक नीच हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top