JEE Mains Session-2 Schedule Released | JEE मेन्स सेशन-2 शेड्यूल जारी: 2 से 9 अप्रैल के बीच दो शिफ्ट में होगी परीक्षा; जल्दी ही सिटी स्लिप जारी


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेस टेस्ट (JEE) मेन्स सेशन -2 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक होगी। अप्रैल-सेशन में बीई व बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 5 दिन में 9 शिफ्ट में होगी।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पेपर 1: बीई/बीटेक की एक परीक्षा 8 अप्रैल, 2025 को दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पेपर 2: ए (बीआर्क), पेपर 2बी (बी प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों) 9 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे परीक्षा की पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

JEE मेन्स 2025: एग्जाम पैटर्न

JEE मेन्स में दो पेपर होते हैं:

पेपर 1: B.E./B.Tech में एडमिशन के लिए NITs, IIITs, CFTIs, में एडमिशन के लिए होता है।

पेपर 2: बी.आर्क और बी.प्लानिंग सिलेबस के लिए दो सब-कैटेगरी के साथ:

  • पेपर 2A: बी.आर्क
  • पेपर 2बी: बी.प्लानिंग

एग्जाम पैटर्न

  • पेपर 1: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • पेपर 2ए: CBT मोड में मैथ्स और एलिजिबिलिटी ; A4 शीट पर ड्राइंग टेस्ट (ऑफलाइन)
  • पेपर 2बी: CBT मोड में मैथ्स, एलिजिबिलिटी और बेस्ड क्वेश्चन पेपर

सब्जेक्ट ऑप्शन

ये एग्जाम इंग्लिश, हिंदी, तमिल, बंगाली और उर्दू जैसी रीजनल लैंग्वेज सहित 13 लैंग्वेज में आयोजित की जाती है । कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान सब्जेक्ट लैंग्वेज को सिलेक्ट करना होता है।

जल्दी जारी होगी सिटी स्लिप

NTA ने JEE की करेक्शन विंडो 27-28 फरवरी को ओपन की थी। JEE मेन्स सेशन-2 सिटी स्लिप 2025 मार्च के दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है और एडमिट कार्ड एग्जाम के 3 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें

यूपी PCS मेन्‍स के रजिस्‍ट्रेशन शुरू:एप्लिकेशन फीस 225 रुपए; 24 मार्च तक करें अप्‍लाई

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने PCS मेन्‍स के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो कैंडिडेट्स UPPSC PCS प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे मेन्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 24 मार्च, 2025 है। पूरी खबर पढ़ें...

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top