Jennifer Mistry again made serious allegations against Asit Modi | जेनिफर मिस्त्री ने फिर असित मोदी पर लगाए संगीन आरोप: बोलीं- उन्होंने सिंगापुर में नजदीक आकर कहा था, तुम्हारे होंठ सेक्सी हैं, लग रहा है किस कर लूं

[ad_1]

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया है। शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर वर्बल सेक्शुअल हैरेसमेंट और पेमेंट न देने के आरोप लगाए थे। अब जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि असित मोदी ने सिंगापुर में शो की शूटिंग के दौरान बदसलूकी की थी।

एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया है कि बीते साल शो की शूटिंग सिंगापुर में हुई थी। उस समय असित मोदी बार-बार उनसे कहते थे कि तुम्हारी रूम मेट बाहर जाती है, तुम मेरे कमरे में आओ, हम विस्की पिएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वो इंसिडेंट भी शेयर किया, जब असित मोदी ने उन्हें किस करने की इच्छा जाहिर की थी।

जेनिफर ने कहा, ‘सुबह 10 बजे की बात होगी। मैं कॉफी लेने गई थी, वो भी कॉफी लेने जा रहे थे। वो तुरंत मेरे बहुत पास आ गए और बोले तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, ऐसा लगता है पकड़कर किस कर लूं। मैं ये सुनकर मेरे हाथ पैर ठंडे पड़ गए। मैंने सोचा मेरे पति भी नहीं हैं यहां, ये लोग बैठकर शराब पीते हैं कोई रात को रूम में आ गया तो मैं क्या करूंगी। मेरी रूममेट भी नहीं होती।’

असित मोदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर हैं।

असित मोदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर हैं।

जेनिफर ने बताया है कि इस इंसिडेंट के बाद उन्होंने को-स्टार मंदार (भिड़े का रोल निभाने वाले) को इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने सोढ़ी का रोल निभाने वाले गुरुचरण को ये बात बताई। तो उन्होंने मस्ती मजाक के अंदाज में असित मोदी को जेनिफर से दूर रहने को कहा। इसके बाद जेनिफर ने ये बात बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को बताई, जिसके बाद मुनमुन दत्ता ने असित मोदी को फटकार लगाई थी। बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया है कि असित मोदी, मुनमुन दत्ता से डरते थे।

एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि इसके अलावा भी असित मोदी कई बार उनसे अभद्र भाषा में बात कर चुके थे। असित के अलावा प्रोडक्शन टीम के सोहेल ने भी उनके साथ गाली-गलौज की थी। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है, हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top