[ad_1]
कांवड़ियों से भरी बस देवघर से 18 किमी पहले ट्रक से टकरा गई।
देवघर में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 23 कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
.
पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी थी। न्यूज एजेंसी ने भी सांसद के हवाले से 18 लोगों की मौत की बात कही थी।
हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कई लाशें मलबे में फंसी हैं, जिसे निकालने की कोशिशें जारी हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके दिख रहे हैं।

मृतकों में चार बिहार के रहने वाले
40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किमी पहले बस सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 3 महिला कांवड़ियों की घटनास्थल पर जान चली गई।
5 मृतकों में 4 बिहार के हैं। इनमें बेतिया की दुर्गावती देवी (45), पटना की संता देवी, गयाजी से सुमन कुमारी और वैशाली के पीयूष कुमार (19) हैं। ड्राइवर सुभाष तूरी (30) देवघर का रहनेवाला था।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी।
हादसे के बाद की 4 तस्वीरें….

टक्कर के बाद बस 100 मीटर दूर ईंट के ढेर से टकरा कर रुकी।

ट्रक से टक्कर के बाद बस पूरी तरह डैमेज हो गई।

हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोग।

हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए
चश्मदीद ने बताया- 100 मीटर बिना ड्राइवर के चली बस
बस में सवार रहे मोतिहारी के अनिल यादव ने बताया, ‘घटना सुबह 5 बजे के करीब की है। देवघर से बस कांवड़ियों को लेकर जा रही थी। दूसरी ओर से गैस सिलेंडर लदा हुआ ट्रक आ रहा था। दोनों में टक्कर नावापुरा गांव के जमुनिया हॉस्पिटल के सामने में हुई।’
‘5 लोग तो मौके पर ही मर गए। घायलों की गिनती नहीं कर पाया। 3 से 4 लोगों की स्थिति बहुत गंभीर थी।’

SDO बोले- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
देवघर सदर SDO रवि कुमार ने बताया, ‘5 लोगों की मौत हुई है। 23 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रेफर किया जा सकता है। सभी का देवघर सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है।’
SDO के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनकंट्रोल्ड हुई, जो ट्रक से टकराई, फिर ईंट के ढेर से टकरा कर रुक गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही SP, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
राज्यपाल से लेकर CM ने जताया शोक
- राज्यपाल, संतोष कुमार गंगवारः बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
- CM, हेमंत सोरेनः श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
- नेता प्रतिपक्ष,बाबूलाल मरांडीः सड़क हादसे में 18 कांवरियों के मृत्यु की दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
- पूर्व CM, रघुवर दासः कावड़ियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से श्रद्धालुओं की मृत्यु के समाचार से मर्माहत हूं। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
————————————
हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बिहार में महाकुंभ से लौट रहे 6 की मौत:इसमें एक ही परिवार के 4 लोग; बेटा ड्राइव कर रहा था, झपकी आने से हादसा

बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक परिवार के 4 लोग (दंपती, बेटा और भतीजी) थे। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई। पूरी खबर पढ़ें।
[ad_2]
Source link