22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने हाल ही में कॉमेडियन सपन वर्मा के यूट्यूब शो पर अपनी बेटी जेमी लीवर के साथ पहुंचे थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि वो फिल्मों की शूटिंग दिन में करते थे और रात में स्टेज परफॉर्मेंस देते थे। इस सबके बीच वो शराब भी बहुत पीते थे।
जॉनी ने कहा कि मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक पीता था। कई बार पुलिस आती थी, लेकिन जब पहचानती थी तो कहती- अरे जॉनी भाई और मुझे अपनी गाड़ी में बैठा देती थी ताकि मैं सुरक्षित रहूं।

जॉनी लीवर ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें तेजाब, कसम, खतरनाक और किशन कन्हैया जैसी फिल्में शामिल हैं।
जॉनी ने बताया कि लगातार काम और शराब के चलते उनका शरीर थक जाता था। फिर भी वो परफॉर्मेंस देते थे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहता हूं- लिमिट में पियो। मैंने हदें पार कर दी थीं। मैं शराबी बन गया था। ये सब करना किसी काम का नहीं।
जॉनी ने 24 साल से शराब को पूरी तरह छोड़ा
जॉनी लीवर ने ये भी बताया कि कामयाबी का नशा भी उनके सिर चढ़ गया था। जॉनी ने कहा,

एक समय ऐसा था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी। मैं लगातार इंटरनेशनल शो कर रहा था, देश-विदेश घूम रहा था। उसी में खुद को खो दिया।
जॉनी ने बताया कि 24 साल पहले उन्होंने शराब छोड़ दी थी और तब से एक भी बार नहीं पी है।
इस साल जॉनी की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिसमें ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘बी हैप्पी’ और ‘हाउसफुल 5’ शामिल। इसके अलावा वेलकम टू द जंगल भी आने वाली है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।