Jyoti Malhotra Pakistan Case; ISI Agent | Nasir Dhillon Podcast | ज्योति का ISI एजेंट से पॉडकास्ट: ऑपरेशन सिंदूर से 24 दिन पहले कहा- मेरी कोशिश है, ज्यादा से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान घूमने जाएं – Hisar News


ज्याेति का यह पॉडकास्ट नासिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलाेड किया था।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक पॉडकास्ट सामने आया है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के साथ बातचीत कर रही है।

.

नासिर ने यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर (7 मई) से 24 दिन पहले, यानी 14 अप्रैल 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस पॉडकास्ट में ज्योति अपने हिसार स्थित घर से ही वर्चुअली जुड़ी थी।

25 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति कहती है- भारत के लोगों के मन में पाकिस्तान की जो छवि है, उसे बदलने का मौका मुझे मिल रहा है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदू आबादी पाकिस्तान घूमने जाए। इसके लिए मैं वीडियो पर काम कर रही हूं।

नासिर कहता है कि तुमने पाकिस्तान में साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस बार मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। तब ज्योति कहती है कि मैं इस बार एक महीने के लिए पाकिस्तान आऊंगी।

नासिर ढिल्लों ने ज्योति से पॉडकास्ट में पाकिस्तान में साड़ी पहनकर घूमने को लेकर भी सवाल किया।

नासिर ढिल्लों ने ज्योति से पॉडकास्ट में पाकिस्तान में साड़ी पहनकर घूमने को लेकर भी सवाल किया।

नासिर बोला- पाकिस्तान में ज्योति को पसंद कर रहे लोग नासिर ढिल्लों ज्योति को पॉडकास्ट की शुरुआत में कहता है कि पिछले दिनों पाकिस्तान में भारत की एक लड़की घूमकर गई। वह 2 बार पाकिस्तान आ चुकी है। उसके वीडियो पाकिस्तान के बहुत लोग पसंद कर रहे हैं। मेरे साथ हैं ‘ट्रैवल विद जो’ चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा।

इसके बाद ज्योति कहती है थैंक्यू सो मच, कैसे हो नासिर जी। इसके बाद नासिर कहता है मुझे हिंदी नहीं आती, मेरी जुबान पर नहीं चढ़ती। ज्योति कहती है कोई नहीं पंजाबी, हिंदी और उर्दू मिक्स बात कर लेते हैं। वीडियो में ज्योति के ताऊ से भी नासिर नमस्ते करता है। नासिर कहता है कि जैसे आपके ताऊ हैं वैसे मेरे भी ताऊ हैं।

पॉडकास्ट में नासिर ढिल्लों से बात करती ज्योति मल्होत्रा।

पॉडकास्ट में नासिर ढिल्लों से बात करती ज्योति मल्होत्रा।

पॉडकास्ट की 5 बातें…

1. पाकिस्तान आना एक अलग ही एक्सपीरियंस पॉडकास्ट में ज्योति कहती है कि पाकिस्तान आना एक अलग ही एक्सपीरियंस था। पहली बार आई तो इतना वार्म वेलकम हुआ। इंडिया और पाकिस्तान के लोग सेम लगे। ज्यादा कुछ अलग नहीं लगा। वहां की मिट्‌टी से मेरा अटैचमेंट है। चाहे मेरे रूट की बात की जाए।

2. ज्योति बोली- मेरे दादा-दादी पाकिस्तान से हैं ज्योति कहती है कि मेरे दादा पाकिस्तान के बहावलपुर से थे और मेरी दादी मुल्तान से थीं। एक तरह का अटैचमेंट पाकिस्तान से है। एक मिट्‌टी से खींच पड़ती है कि वो आपको बुला रही है, अट्रैक्ट कर रही है। मैं सिर्फ कंटेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाती, बल्कि वहां से मेरी फीलिंग जुड़ी हुई है।

3. ज्योति ने हिंदू जत्थे के बारे में जानकारी दी ज्योति कहती है कि हिंदुओं की पाकिस्तान में यात्रा साल में 2 बार होती है। इस बार जत्थे में 112 लोग थे। इस बार मैक्सिमम लोग थे, उससे पहले लोग बहुत कम आते थे। मगर, मेरी वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस बार संख्या डबल हो जाएगी। पाकिस्तान जाने के लिए आप यहां बजाज जी हैं, उनसे संपर्क कर सकते हैं। वीजा के लिए वो ही अप्लाई करते हैं।

4. नासिर को भारत के बजाज जी का नंबर दिया ज्योति बताती है कि कई बार सिंगल आदमी को वीजा नहीं मिलता। यहां पर शक करते हैं। इसके लिए बजाज जी से संपर्क कर सकते हैं। इस पर नासिर पूछता है उनका नंबर कहां से मिलेगा। तब ज्योति कहती है कि मैं आपको दे दूंगी, मैंने अपने ब्लॉग में भी उनका नंबर डाल रखा है। ज्योति कहती है कि अकेले पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर शक करते हैं।

तब नासिर पूछता है कि सिंगल पर डाउट क्यों होता है। इस पर ज्योति कहती है कि सिंगल शरारती होते हैं। मुझे भी वीजा लेने के लिए यकीन बनाना पड़ा। मुझे बताना पड़ा कि मेरे दादा और दादी वहीं से हैं।

5. एक महीने के लिए पाकिस्तान आऊंगी ज्योति ने नासिर को बताया कि वीडियो के जरिए भारत में यह बताने की कोशिश कर रही हूं कि पाकिस्तान के लोग भी हम जैसे हैं। हमारी तरह बोलते हैं, खाते-पीते हैं और पंजाबी बोलते हैं। बस जो पॉलिटिकल चीजें हैं वो सही हो जाएं। इसी साल मैं एक महीने के लिए पाकिस्तान का वीजा अप्लाई करूंगी। मैं यहां सिंध, इस्लामाबाद, कराची और पेशावर घूमना चाहती हूं। मैं US जाना चाहती हूं, इसके लिए अप्लाई किया हुआ है। मेरा अजरबैजान जाने का भी मन है।

यूट्यूबर्स से दोस्ती करने के बाद टास्क देता है सूत्रों के अनुसार, नासिर ढिल्लों पहले भारतीय यूट्यूबर्स से दोस्ती करता, फिर उन्हें पाकिस्तानी ISI एजेंट्स से मिलवाता है। इसके बाद उन्हें भारतीय सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने का टास्क देता था। नासिर के साथ ज्योति की कितने समय और कब-कब बातचीत हुई, भारतीय एजेंसियां छानबीन कर रही हैं।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति को सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 जून को पेश किया जाएगा। पुलिस ने जो दस्तावेज मुहैया करवाए हैं उसमें सिर्फ यह बताया है कि पुलिस ने किस तरह जांच की। मगर जांच में क्या निकला, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। पुलिस चार्जशीट में इन सारी बातों का जिक्र कर सकती है।

—————–

ज्योति मल्होत्रा की ये खबर भी पढ़ें :-

पाकिस्तानी बाजार में घूमती दिखी ज्योति मल्होत्रा:AK-47 लिए गार्ड्स के साथ वीडियो सामने आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है। उसके आसपास AK-47 गन लिए पाकिस्तानी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल ने बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top