Kangana Ranaut Again Called PM Modi Incarnation God Mandi Jogindernagar Update | कंगना ने मोदी को फिर भगवान का अवतार बताया: बोलीं- 2014 तक वोट नहीं देती थी, अब अच्छे-खासे कारोबार वाले भी राजनीति में आ रहे – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में कंगना का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक प्रकाश राणा।

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधारण मानव नहीं अवतार है। जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल में सोमवार को एक जनसभा में कहा, 2014 तक वह वोट देने भी नहीं जाती थीं। नेताओं से नफरत सी हो गई थी।

.

मगर अब अच्छा खासा काम छोड़कर लोग राजनीति में आ गए हैं, क्योंकि अब हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में अच्छे नेता है। इससे पहले भी कंगना कई बार मोदी को भगवान विष्णु अवतार बोल चुकी है।

जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठी सांसद कंगना और स्थानीय विधायक प्रकाश राणा।

जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठी सांसद कंगना और स्थानीय विधायक प्रकाश राणा।

कंगना ने कहा, हिमाचल की दुर्दशा देखकर दुख होता है। कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल प्रदेश के हालात बेहद बिगड़े हुए हैं और अपने प्रदेश की यह दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मंडी की महिलाओं के लिए बदनाम करने के लिए कैसी-कैसी साजिश रची।

मंडी की महिलाओं के भाव पूछे गए। मगर जैसा तमाचा मंडी से लगा है दूसरी बार कभी किसी महिला का अपमान नहीं कर पाएंगे।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में कंगना का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक प्रकाश राणा व अन्य।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में कंगना का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक प्रकाश राणा व अन्य।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कंगना को सुनने पहुंचे लोग।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कंगना को सुनने पहुंचे लोग।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद को स्मृत चिन्ह भेंट करते हुए पार्टी वर्कर।

मंडी के जोगेंग्रनगर के लडभड़ोल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद को स्मृत चिन्ह भेंट करते हुए पार्टी वर्कर।

जोगेंद्रनगर में कंगना को सुनने व देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। कंगना ने पहाड़ी भाषा में कहा कि बॉलीवुड में रहते हुए भी वह हिमाचल आने को तरसती थीं। उन्होंने कहा कि संसद में चुनी जाने के बाद जल्द से जल्द लोगों से मिलना चाहती थीं।

संसद में वोट करते वक्त आती हैं हिमाचल की याद- कंगना कंगना ने भावुक होते हुए कहा कि जब वह लोकसभा में बैठकर वोट करती हैं, तो हिमाचल की जनता की याद आती है। उन्होंने कहा कि वह धन्य हैं कि एक सामान्य बेटी को लोगों ने संसद में भेजा है। इससे पहले जोगेंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और भाजपा मंडल लडभड़ोल के सदस्यों ने कंगना का स्वागत किया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top