Kangra Gujarat Youth Die Lost Balance Paragliding Video News Update | कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग करते वक्त युवक की मौत, VIDEO: बैलेंस बिगड़ा, गुजरात का रहने वाला; जनवरी में गई थी एक की जान – Dharamshala News



पैराग्लाइडिंग करते वक्त गुजरात के युवक का बैलेंस बिगड़ा।

कांगड़ा में आज पैराग्लाइडिंग करते वक्त गुजरात के युवक का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना धर्मशाला के इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुई। पैराग्लाइडिंग कर रहे गुजरात के अहमदाबाद निवासी युवक की मौत हो गई है।

.

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि युवक की पहचान सतीश राजेशभाई (25), निवासी रोहितवास, सरखेज-दस्करोई, अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। उड़ान के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक जोर से जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर से काफी खून बह रहा था और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। पैराग्लाइडिंग पायलट इस हादसे में सुरक्षित बताया गया है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसा सामने आया हो। इसी साल जनवरी में गुजरात की एक युवती की पैराग्लाइडिंग के दौरान जान चली गई थी। वह भी धर्मशाला घूमने आई थी और उड़ान के दौरान हार्नेस फेल होने की वजह से ऊंचाई से गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसके अलावा 2021 में इंद्रुनाग साइट पर एक अन्य टूरिस्ट के साथ भी हादसा हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। सुरक्षा मानकों की अनदेखी, उपकरणों की समय पर जांच न होना और प्रशिक्षित पायलटों की कमी जैसे कई कारण इन हादसों की वजह बनते रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और टूरिस्ट विशेषज्ञों का कहना है कि एक के बाद एक हो रहे हादसों के बावजूद न तो प्रशासन और न ही पर्यटन विभाग ने सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम उठाए हैं।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पैराग्लाइडिंग एजेंसी से पूछताछ जारी है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top