रविवार को पैराग्लाइडिंग करते वक्त गुजरात के युवक की मौत हो गई थी।
कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग करते वक्त टूरिस्ट की मौत के दो दिन बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग हरकत में आ गए हैं। इस हादसे में गुजरात निवासी पर्यटक सतीश राजेश भाई की मौत हो गई, जबकि पायलट सूरज घायल हुआ।
.
घटना धर्मशाला के बनगोटू की है। अब इस मामले में जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने पायलट सूरज और हाई फ्लाई एडवेंचर स्पोर्ट्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि जब यह साइट विभाग के पास रजिस्टर ही नहीं थी, तो यहां से उड़ान क्यों भरी गई।
हादसे पर कंपनी का पक्ष – अचानक बैठ गया टूरिस्ट हाई फ्लाई एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रबंधक सनी ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे एक दुर्घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि आखिरी समय में टूरिस्ट अचानक बैठ गया था, तभी ग्लाइडर हवा में हो गया। यह एक अनियंत्रित स्थिति थी।
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पर्यटन विभाग का नोटिस उन्हें प्राप्त हो गया है, और वे जवाब देने की प्रक्रिया में हैं। हादसे के वक्त उड़ान बनगोटू साइट से भरी गई थी, जो कि पर्यटन विभाग की स्वीकृत साइट्स की सूची में शामिल नहीं है। इसके अलावा, वहां कोई तकनीकी मार्शल भी तैनात नहीं था।
विभाग की तकनीकी कमेटी ने साइट का निरीक्षण जरूर किया है, लेकिन यह वन विभाग की भूमि के अंतर्गत आती है और इसे अभी तक पंजीकृत नहीं किया गया है।
जांच कमेटी गठित, दो दिन में देगी रिपोर्ट सब डिविजनल रेग्यूलेट अथॉरिटी के चेयरमेन एवं एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्तन ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए तहसीलदार धर्मशाला की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है, जो दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।
पायलट और कंपनी की भूमिका सवालों के घेरे में हादसे के वक्त पैराग्लाइडिंग की कमान पायलट सूरज के पास थी, जो हाई फ्लाई एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रोपराइटर बताया जा रहा है। टूरिस्ट की बुकिंग भी इसी कंपनी के माध्यम से की गई थी।