Kapil Sharma Canada Surrey restaurant shooting statement | Kapil Sharma | Canada | Surrey | Punjab | कपिल शर्मा बोले-डरने वाला नहीं हूं: कैफे फायरिंग पर कहा-हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं; खालिस्तानी आतंकी ने कनाडा में करवाया था हमला – Jalandhar News


कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग का वीडियो जारी किया गया था। जोकि खालिस्तान आतंकियों ने जारी किया था।

कनाडा के सरे शहर में हाल ही में फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा ने अपने कैफे Kap’s Café को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में कपिल ने सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और पुलिस का धन्यवाद किया।

.

उन्होंने लिखा, “हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।” कपिल ने साफ किया कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है और शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

कपिल शर्मा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट।

कपिल शर्मा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट।

खालिस्तान समर्थक गैंगस्टरों ने हमला करवा वीडियो जारी किया था

कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर 20 जुलाई को फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्‌डी ने ली थी। हमलावर कार से आया और कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं थीं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति को नुकसान हुआ।

कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों पर की गई किसी टिप्पणी से नाराज होकर लाड्डी ने यह हमला कराया गया था। बाद में उसने और उसके साथी ने कपिल को माफी मांगने की धमकी भी दी गई थी। रेस्टोरेंट की टीम ने कहा था कि हम हार नहीं मानेंगे।

जानें कौन है हरजीत लाडी..

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) का रहने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य है। उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हरजीत लाडी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। वर्तमान में वह फरार है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया चल रही है।

खालिस्तान आतंकी लाडी की फोटो।

खालिस्तान आतंकी लाडी की फोटो।

VHP नेता की हत्या का मुख्य आरोपी

हरजीत लाडी पर भारत में कई टारगेट किलिंग्स का आरोप है। वर्ष 2023 में उसने अपने साथी कुलबीर सिंह (निवासी यमुनानगर, हरियाणा) के साथ मिलकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या की थी। यह हत्या न केवल व्यक्तिगत दुश्मनी के तहत थी, बल्कि पंजाब में धार्मिक कट्टरता और अस्थिरता फैलाने की साजिश का हिस्सा भी थी।

ISI और विदेशी खालिस्तानी नेटवर्क से सीधा संपर्क

जांच एजेंसियों के अनुसार, हरजीत लाडी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी सरगनाओं जैसे लखबीर लंडा, अर्शदीप डल्ला और गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में रहता है। यह नेटवर्क भारत में अशांति फैलाने, युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय है।

लाडी और उसका नेटवर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर युवाओं को भड़काने और उन्हें खालिस्तानी विचारधारा अपनाने के लिए उकसाता है। इसके अलावा, यह संगठन ड्रोन के माध्यम से भारत में हथियार और विस्फोटक भेजने जैसी गतिविधियों में भी शामिल है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top