Karan’s reaction on trolling of Ibrahim-Khushi | इब्राहिम-खुशी की ट्रोलिंग पर करण का रिएक्शन: बोले- छोड़ो बेकार की बातें, एक्टिंग को लेकर दोनों की हो रही थी आलोचना


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से अपना डेब्यू किया है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं। दोनों की एक्टिंग को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है।

दरअसल, करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अकाल’ के इवेंट पर पहुंचे थे। वहां उनसे मीडिया ने ‘नादानियां’ को लेकर सवाल पूछे। करण से पूछा गया कि उनकी फिल्म ‘नादानियां’ में इब्राहिम और खुशी कपूर दोनों ही न्यूकमर्स थे। फिल्म और उनदोनों को जिस तरह से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें क्या लगता है कि ट्रोलर्स ज्यादा रुड हो रहे हैं? इन सबके बारे में वो क्या कहेंगे?

इस सवाल का जवाब देते हुए करण कहते हैं- ‘बस यही कहूंगा…पुरानी फिल्म का अल्फाज है। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना।’

पाकिस्तानी क्रिटिक को दी सूरत बिगाड़ने की धमकी

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस फिल्म का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल को मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कमेंट किया था। इस कमेंट पर इब्राहिम अली ने पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए मैसेज भेजा। मैसेज में उन्हें लिखा कि अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा। पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि ‘नादानियां’ जब से रिलीज हुई है फिल्म को इंडिया में भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इब्राहिम अली खान को एक्टिंग सीखने की सलाह दी। ज्यादातर यूजर्स इब्राहिम और खुशी को ट्रोल करते दिखे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top