3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

करीना कपूर पिछले 25 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कभी भी इंटीमेट सीन नहीं दिया है। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ऐसा न करने की वजह बताई है। साथ ही, उन्होंने भारत और पश्चिमी देश में सेक्स सीन को लेकर अपना नजरिया भी शेयर किया है।
इंटीमेट सीन करने में सहज नहीं हूं
हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉलीवुड स्टार गिलियान एंडरसन के साथ डर्टी मैगजीन के लिए इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से काफी हद तक परहेज क्यों किया है? करीना ने कहा, ‘हम सेक्शुअलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के रूप में नहीं देखते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा लगता है कि ये कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण नहीं होता है। मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा कुछ दिखाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि स्क्रीन पर ऐसा करने में मैं सहज नहीं रहूंगी। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस पूरे आइडिया को कैसे देखते हैं।’

उन्होंने भारत और पश्चिम में सेक्स सीन्स को देखने के तरीके की तुलना करते हुए कहा- ‘हमें इसे स्क्रीन पर लाने से पहले इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा और इसका सम्मान करना होगा। यह मेरा मानना है। मैं जिस जगह से आती हूं, वहां हम अभी भी पश्चिमी देशों की तरह खुले नहीं हैं। जबकि पश्चिम में महिलाओं की इच्छाओं को खुले तौर पर उठाया जाता है। वहां हमेशा से ही इस मामले में बहुत खुलापन रहा है।’
करीना ने साल 2003 में फिल्म ‘चमेली’ में एक सेक्स वर्कर का रोल किया था। अपनी बातचीत में वो बताती हैं कि कैसे इस रोल क वजह से उन्हें कम उम्र में ही अपने आत्मविश्वास और सेक्शुअलिटी को निखारने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें निडर होने की प्रेरणा मिली। इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद भी उनमें अधिक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की समझ बनी।