Katrina Kaif Birthday Interesting Facts; Vicky Kaushal Salman Khan | Ranbir Kapoor | कटरीना@42, पिता ने छोड़ा साथ, मां ने अकेले पाला: महेश भट्ट ने रातों-रात फिल्म से निकाला, सलमान-रणबीर को किया डेट; बिना स्कूल गए बनीं सुपरस्टार


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। - Dainik Bhaskar

कटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ भले ही आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कभी आसान नहीं रहा। जब कटरीना बहुत छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।

पिता ने अलग होने के बाद किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं की। ऐसे में उनकी मां ने ही अकेले ही सभी आठ बच्चों की परवरिश की। घर की स्थिति को देखते हुए कटरीना कैफ ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट्स मिलने लगे।

इसी दौरान कटरीना अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आईं। भले ही यह सिर्फ एक आम ट्रिप थी, लेकिन उन्हें खुद भी नहीं पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल देगा। भारत आने के बाद कटरीना ने फिल्म बूम से डेब्यू किया, लेकिन यह बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। महेश भट्ट ने भी अपनी फिल्म से रातों-रात उन्हें निकाल दिया था।

ऐसे में कटरीना को लगा कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है, लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब सलमान खान उनकी जिंदगी में आए।

कटरीना कैफ के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से..

कम उम्र में पिता ने छोड़ा साथ, मां ने किया 8 बच्चों का पालन पोषण

कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के थे, जबकि उनकी मां सुजैन टर्कोट ब्रिटिश नागरिक थीं। शादी के बाद कटरीना के माता-पिता हॉन्गकॉन्ग में बस गए। कटरीना का जन्म अपने बड़े भाई सेबेस्टियन और तीन बड़ी बहनों स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा के बाद हुआ। कटरीना के बाद तीन और छोटी बहनों मेलिसा, सोनिया और इसाबेल का जन्म हुआ।

शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में कटरीना के माता-पिता के बीच मतभेद बढ़ने लगे, जिस कारण दोनों ने तलाक ले लिया। पिता ने आठों बच्चों की जिम्मेदारी मां सुजैन पर छोड़ दी और न ही कभी किसी तरह की आर्थिक मदद दी। ऐसे में सुजैन ने ही अकेले आठों बच्चों का पालन-पोषण किया।

कटरीना कैफ ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, पिता के न होने से जिंदगी में एक खालीपन होता है, जिससे हर लड़की असुरक्षित महसूस करती है। जब मेरे बच्चे होंगे तो मैं कोशिश करूंगी कि उन्हें मां और पिता दोनों का प्यार मिले।

रेड ड्रेस में कटरीना कैफ अपने पिता की गोद में बैठी हुई हैं।

रेड ड्रेस में कटरीना कैफ अपने पिता की गोद में बैठी हुई हैं।

कभी स्कूल नहीं गईं, घर पर ही की पढ़ाई

कटरीना की मां सुजैन एक सामाजिक संस्था में काम करने लगीं। इसके चलते उन्हें हर दो साल में देश बदलना पड़ता था। ऐसे में कभी कटरीना चीन चली गईं, तो कभी जापान, फिर फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम, हवाई और फिर जब वह 14 साल की थीं, तब अपने परिवार के साथ लंदन में बस गईं। बार-बार देश बदलने की वजह से कटरीना कभी स्कूल नहीं जा पाईं। उनकी मां ने बच्चों की पढ़ाई के लिए घर पर ही ट्यूटर लगाए थे।

परिवार के लिए 14 की उम्र में मॉडलिंग शुरू की

घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने हवाई में हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और उसे जीता भी। इसके बाद कटरीना को ज्वेलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने का मौका मिला और फिर उन्हें लगातार मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स मिलने लगे। कटरीना का हुनर उन्हें लंदन फैशन वीक तक ले गया और वो लंदन में ही प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर काम करने लगीं।

घूमने आई थीं भारत, बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

कटरीना कैफ मॉडलिंग की दुनिया में काफी अच्छा काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके कई दोस्त भी बने। एक दिन सभी ने मिलकर भारत घूमने का प्लान बनाया, जिसमें कटरीना भी शामिल हो गईं। जैसे ही वह भारत आईं, उन्होंने यहां एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। इसी दौरान फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म बूम में कास्ट करने का फैसला किया।

हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि यहीं से कटरीना सीधे बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हो गईं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई रिजेक्शन और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

कटरीना ने फिल्म बूम (2003) से बॉलीवुड में डेब्यू तो किया, लेकिन अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स के होने के बावजूद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। फिल्म में कटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच बोल्ड सीन्स भी थे, जो काफी चर्चा में रहे।

पिता के जाने के बाद से ही कटरीना मां सुजैन टर्कोट का सरनेम ही इस्तेमाल करती आई थीं, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने पिता का सरनेम इस्तेमाल किया, जिससे लोग इसे आसानी से प्रोनाउंस कर सकें।

मॉडलिंग के दिनों में ली गईं कटरीना कैफ की चुनिंदा तस्वीरें।

मॉडलिंग के दिनों में ली गईं कटरीना कैफ की चुनिंदा तस्वीरें।

एक्टिंग नहीं आती कहकर महेश भट्ट ने निकाला था फिल्म से बाहर

कटरीना कैफ को महेश भट्ट ने फिल्म साया के लिए साइन किया था। ऑडिशन के दौरान महेश भट्ट को कटरीना की एक्टिंग काफी पसंद आई थी, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग का पहला दिन आया, तो हालात कुछ और ही निकले।

कटरीना न तो ठीक से एक्टिंग कर पा रही थीं और न ही हिंदी बोल पा रही थीं। यह देख महेश भट्ट काफी नाराज हो गए और उन्होंने पहले ही दिन कटरीना को फिल्म से बाहर कर दिया।

इसके बाद फिल्म में कटरीना की जगह तारा शर्मा को जॉन अब्राहम के अपोजिट कास्ट किया गया। एक इंटरव्यू में इस अनुभव को याद करते हुए कटरीना ने कहा था, मैं बहुत रोई थी। मुझे लगा जैसे मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मुझे यह भी लगा कि शायद मेरा करियर अब कभी शुरू नहीं हो पाएगा।

बॉलीवुड में नहीं मिला काम, साउथ में की एंट्री

बूम और साया के बाद लंबे समय तक कटरीना को कोई फिल्‍म नहीं मिली। ऐसे में फिर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एंट्री की। साल 2004 में तेलुगु फिल्म मल्लिसवरी में काम किया। इस फिल्म के लिए कटरीना 7.5 लाख रुपए फीस चार्ज कर साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं।

इस फिल्म के लिए कटरीना को फिल्मफेयर में साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद फिर कटरीना फिल्म सरकार में अभिषेक बच्चन की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखीं। भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन उनकी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया।

फिल्म मल्लिसवरी के गाने में नजर आईं कटरीना कैफ।

फिल्म मल्लिसवरी के गाने में नजर आईं कटरीना कैफ।

सलमान खान की लाइफ में एंट्री और करियर की दूसरी पारी शुरू

जब कटरीना मॉडलिंग कर रही थीं उस दौरान उनकी दोस्ती सलमान खान की बहन अलवीरा खान से हुई। अलवीरा ने एक बार सलमान के जन्मदिन पर कटरीना को इनवाइट किया, जो उनके ही घर पर थी।

जब कटरीना उनके घर पहुंचीं तो सलमान खान अचानक बिना शर्ट पहने कमरे से बाहर आ गए और कटरीना उन्हें देखकर हंसने लगीं। हालांकि उस वक्त वह यह नहीं जानती थीं कि सलमान एक सुपरस्टार हैं।

कटरीना को हंसता देखकर सलमान ने सफाई में कहा कि मैं बस नहाकर ही निकला हूं, मुझे नहीं पता था कि मेहमान पहले ही आ चुके हैं और मेरा इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पार्टी में दोनों की छोटी सी बातचीत में ही दोस्ती हो गई।

फिर कुछ समय बाद सलमान ने कटरीना को अपनी अगली फिल्म मैंने प्यार क्यों किया का ऑफर दे दिया। यह फिल्म कटरीना के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इससे न सिर्फ उन्हें अलग पहचान मिली, बल्कि कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे।

कटरीना फिर हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, पार्टनर, सिंह इज किंग, अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं।

कटरीना कैफ और सलमान खान अब तक 8 फिल्मों में साथ नजर आए हैं।

कटरीना कैफ और सलमान खान अब तक 8 फिल्मों में साथ नजर आए हैं।

सलमान खान और रणबीर कपूर को किया डेट

साल 2005 में कटरीना कैफ और सलमान खान पहली बार फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में साथ नजर आए थे। यह फिल्म न सिर्फ हिट साबित हुई, बल्कि दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। जल्द ही अखबारों और मैगजीन में दोनों के अफेयर की चर्चाएं होने लगीं, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

इसके बाद साल 2007 में दोनों फिल्म पार्टनर में दोबारा साथ नजर आए, लेकिन इसी साल सलमान को 1998 में हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान हुए चिंकारा शिकार मामले में 25 अगस्त 2007 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान कटरीना सलमान से मिलने जोधपुर जेल भी गईं।

कटरीना हर सुख-दुख में सलमान के साथ खड़ी रहीं। सलमान भी कटरीना की सुरक्षा को लेकर इतने चिंतित रहते थे कि जब वे साथ नहीं होते, तो अपने बॉडीगार्ड शेरा को कटरीना के साथ भेजते थे। कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फैंस को लगने लगा था कि वे जल्द ही शादी कर लेंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसके पीछे की वजह रणबीर कपूर को माना जाता है।

नेशनल टेलीविजन पर करीना कपूर ने कटरीना को कहा था भाभी

सलमान खान से अलग होने के बाद कटरीना कैफ का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा। 2013 में स्टारडस्ट में छपी एक वेकेशन फोटो से उनका रिश्ता कन्फर्म हुआ था। प्राइवेट वेकेशन की तस्वीर सामने आने पर कटरीना ने भड़कते हुए इस पर रिएक्शन दिया था।

कुछ समय बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे और शादी की खबरें भी लगातार सामने आने लगीं। इसी बीच एक बार करीना कपूर, रणबीर के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं।

करण ने रैपिड फायर राउंड में करीना से पूछा कि वो किस एक्ट्रेस के साथ गे एनकाउंटर कर सकती हैं। इसके जवाब में करीना ने कहा था कि वो अपनी भाभी कटरीना के साथ गे एनकाउंटर करने में कंफर्टेबल रहेंगी।

हालांकि यह रिश्ता भी नहीं चल सका और 2016 में अचानक दोनों अलग हो गए।

कटरीना और रणबीर अब तक 8 फिल्मों में साथ नजर आए हैं।

कटरीना और रणबीर अब तक 8 फिल्मों में साथ नजर आए हैं।

2021 में विक्की कौशल से की शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी काफी प्राइवेट रही है। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात जोया अख्तर के घर पर हुई थी, लेकिन पिंकविला से बात करते हुए विक्की ने बताया था कि शो होस्टिंग के दौरान वह पहली बार कटरीना से मिले थे।

उन्होंने कहा था, ‘मैं शो की मेजबानी कर रहा था और मुझे लगता है कि यह पहली बार था, जब मैं उनसे मिला और हमारी बात हुई। स्टेज पर तो कान में इयर पीस लगा होता है। लोग पीछे से गाइड करते रहते हैं कि ऐसा करो, वैसा करो। सब कुछ स्क्रिप्टेड होता है, लेकिन स्टेज के पीछे यह पहली बार था जब हमने एक-दूसरे को फॉर्मली इंट्रोडक्शन दिया।

इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें भी आने लगी थीं। वहीं, साल 2020 में कटरीना ने एक सफेद हुडी में तस्वीर शेयर की थी, जो कि असल में विक्की की थी। इसके बाद ही दोनों की कपड़ों की अदला-बदली ने रिलेशनशिप की अफवाहों को कन्फर्म कर दिया।

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर, 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने राजस्थान के माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे।

2019 में विक्की कौशल ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड होस्ट किया था।

2019 में विक्की कौशल ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड होस्ट किया था।

उनकी शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत, जयमाला और सात फेरे सहित सभी पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल थे। शादी के बाद कटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय करती नजर आती हैं। वे अक्सर अपने सास-ससुर और देवर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

कटरीना पर बनी बार्बी डॉल

2010 और 2011 में बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी मेटल ने भारत में कटरीना कैफ की बार्बी लॉन्च की थी। कटरीना पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनकी बार्बी डॉल बनाई गई है। इसके अलावा UK मैगजीन ईस्टर्न आई ने 2008-10 तक कटरीना को सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का दर्जा दिया था। 2015 में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में कटरीना कैफ का वैक्स स्टैच्यू भी लगा।

कटरीना पहली इंडियन सेलिब्रिटी हैं, जिनकी बार्बी डॉल बनाई गई है।

कटरीना पहली इंडियन सेलिब्रिटी हैं, जिनकी बार्बी डॉल बनाई गई है।

—————

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

आलोक नाथ@69, पहली फिल्म के लिए ₹100 मांगे, मिले ₹20,000:नशे में पायलट को मारा थप्पड़, फ्लाइट से उतारे गए, रेप के आरोप से करियर डूबा

आलोक नाथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिन्हें लोग उनके नाम से कम, उनके किरदारों से ज्यादा जानते हैं। आलोक नाथ ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और विवाह जैसी फिल्मों में काम किया। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top