Katrina spoke in praise of her husband | पति की तारीफ में बोलीं कटरीना कैफ: विक्की मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं, उनसे ये बात सीखने लायक


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने प्रति पति विक्की कौशल के अनकंडीशनल प्यार के बारे में बात की है।हालिया एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि विक्की की तरफ से उन्हें बहुत सारा प्यार और सराहना मिलती है।

वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में कटरीना से सेल्फ केयर से जुड़ा सवाल पूछा गया था। जवाब में उन्होंने कहा- ‘जब मैं फिट रहती हूं, योग और कार्डियो करती हूं तो मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करती हूं। मेरे अलावा कोई भी मुझे बेहतर महसूस नहीं करा सकता, सिवाय मेरे पति के जो कभी-कभी ऐसा कर पाते हैं।’

कटरीना आगे कहती हैं, ‘वे मुझे बहुत प्यार और सराहना देते हैं। मुझे लगता है कि यह सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है – बिना शर्त प्यार को स्वीकार करना या समझना।’

विक्की-कटरीना 2019 में पहली बार ऑफिशियली मिले थे।

विक्की-कटरीना 2019 में पहली बार ऑफिशियली मिले थे।

बता दें कि विक्की अक्सर अपने इंटरव्यू में कटरीना की तारीफ या उनकी बातें करते नज़र आते हैं। ‘छावा’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने कैटरीना से पहली मुलाकात का क़िस्सा शेयर किया था।

विक्की और कटरीना ने 2021 में की थी शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने राजस्थान के माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत, जयमाला और सात फेरे सहित सभी पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल थे। विक्की कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि कल्चर डिफरेंस होने के बाद भी कैसे कटरीना पंजाबी खाने और रीति-रिवाज को अपनाने की कोशिश करती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top