KBC 17 amitabh bachchan announces registrations open from April 14 | KBC 17 का ऐलान: अमिताभ बच्चन ही होंगे होस्ट; शाहरुख खान के नाम की भी थी चर्चा; जानिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन के साथ लौट रहा है। मेकर्स ने इसका नया प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का ऐलान किया है। इस दौरान बिग बी ने ये तो बताया है कि केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं, लेकिन ये शो का टीवी पर कब आएगा, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जानें कब शुरू होंगे केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन?

सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो का वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, तैयार हो जाए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले हैं।

खबरें थीं कि केबीसी छोड़ सकते हैं बिग बी

दरअसल, पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि अमिताभ बच्चन केबीसी शो छोड़ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन के दौरान कई ऐसे ट्वीट्स भी किए थे, जिससे इन खबरों को और भी बढ़ावा मिला था। एक ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था, ‘अब समय आ गया…’। इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट की अफवाहें फैलने लगी थीं। हालांकि, बाद में शो के दौरान बिग बी ने अपने ट्वीट्स पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वे ट्वीट करते-करते सो गए थे।

नए होस्ट के तौर पर शाहरुख खान का नाम चर्चा में था

बता दें, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक विज्ञापन एजेंसी ने हाल ही में एक सर्वे किया था, जिसमें शाहरुख खान को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के होस्ट के तौर पर ऑप्शन में रखा गया है। SRK ने पहले 2007 में KBC के तीसरे सीजन को होस्ट किया था।

मार्च में खत्म हुआ था केबीसी 16

केबीसी का पिछला सीजन 2024 में प्रसारित हुआ था। इस सीजन में आमिर खान, जुनैद खान, विद्या बालन, फराह खान और अभिषेक बच्चन जैसी स्टार्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए नजर आए थे।

‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ की तर्ज पर बना केबीसी

केबीसी की शुरुआत 3 जुलाई, 2000 को हुई थी। यह अंग्रेजी गेम शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ की तर्ज पर शुरू हुआ था। इस शो ने तुरंत दर्शकों से कनेक्शन बना लिया था। इतना ही नहीं कई कॉमन मैन्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया और यही वजह है कि इसके कई विनर्स की लाइफ ही बदल गई। टीआरपी में भी यह शो हमेशा टॉप में बना रहता है। वहीं, इस शो को शाहरुख खान भी होस्ट कर चुके हैं।

——————

इससे जुड़ी खबर पढ़िए..

ऐसे होती है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग:दो एपिसोड के बीच अमिताभ बच्चन लेते हैं 3 घंटे का ब्रेक, ऑडियंस नहीं होती स्क्रिप्टेड

अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। हाल ही में बिग बी ने इसका प्रोमो शूट किया। 26 अप्रैल से इस नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। पूरी खबर पढ़िए..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top