Kubbra Sait Abortion | Sacred Games Actress Pregnancy Termination Story | कुब्रा सैत ने किया एबॉर्शन का खुलासा, अकेले लिया फैसला: एक्ट्रेस ने बताया कैसे बिना किसी को बताए करवाया एबॉर्शन, फैसले के बाद महसूस किया अकेलापन


2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपने एबॉर्शन के अनुभव को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके मन में कई डर और उलझनें थीं।

कुब्रा ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अकेले लिया और उस समय उन्हें लगा कि वह बहुत कमजोर हैं। बाद में एहसास हुआ कि यह फैसला उनकी जिंदगी का रुख बदल सकता था।

‘मैंने किसी को नहीं बताया, सब कुछ अकेले किया’

बॉलीवुड बबल से बातचीत में कुब्रा ने कहा, ‘जब मैंने एबॉर्शन करवाया, तब मुझे नहीं लगा कि मैं कोई हिम्मतभरा काम कर रही हूं। मुझे बस इतना महसूस हुआ कि मैं इसे आगे नहीं बढ़ा सकती। मैं इतनी कमजोर थी कि यह भी नहीं सोच पाई कि अगर यह नहीं करवाया तो क्या मैं इसके साथ जी पाऊंगी या नहीं।

उस वक्त खुद को बहुत खोखला और अकेला महसूस किया। लेकिन बाद में समझ आया कि यह मेरा फैसला था और मैंने इसे अपनाया। समाज की परवाह नहीं की और किसी को बताया तक नहीं। मैं खुद अकेले गई और एबॉर्शन करवाया।’

‘जब दोस्त को बताया तो फूट-फूटकर रोने लगी’

कुब्रा ने बताया कि कुछ हफ्तों बाद जब वह अपनी एक दोस्त से मिलीं, तो दोस्त इस बात से नाराज थी कि वह उससे बात नहीं कर रही थीं। तभी पहली बार उन्होंने इस बारे में किसी को बताया। ‘मैंने बस कह दिया कि मैंने एबॉर्शन करवाया।

दोस्त हैरान रह गई और बोली, ‘तूने?’ और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैंने इस बारे में किसी से बात ही नहीं की थी। उसी पल मैं रोने लगी, लगा कि मैंने सब कुछ अकेले झेला।’

‘अगर मैं मर जाती तो किसी को पता भी नहीं चलता’

कुब्रा ने कहा कि उस वक्त उन्हें यह एहसास नहीं था कि इस फैसले का उनकी जिंदगी पर क्या असर होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं मर गई होती तो? और यह फैसला मैंने अकेले लिया था। किसी को पता भी नहीं था और शायद किसी को फर्क भी नहीं पड़ता। यह कोई छोटा फैसला नहीं था। इसका असर मेरे पूरे जीवन पर पड़ सकता था, लेकिन तब मैं यह समझ ही नहीं पाई थी।’

कुब्रा सैत पहले भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनुभव साझा कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने अपने एबॉर्शन को लेकर इतना खुलकर बात की है।

बता दें, कुब्रा ‘सुल्तान’, ‘गली बॉय’, ‘फर्जी’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘द ट्रायल’ जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी से अपने विचार रखने के लिए भी जानी जाती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top