Kurukshetra Bollywood actor Manoj Kumar Sons Performed Pind Daan | बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार के बेटों ने किया पिंडदान: कुरुक्षेत्र में कुणाल-विशाल ने पूजा-अर्चना की, वंशावली देखी; मंदिरों में दर्शन भी किए – Kurukshetra News


सरस्वती तीर्थ में पिंडदान के बाद तर्पण करते हुए स्वर्गीय मनोज कुमार के बेटे कुणाल।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता और भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय मनोज कुमार की आत्मिक शांति के लिए उनका परिवार सरस्वती तीर्थ पर आया। यहां उन्होंने सरस्वती के पावन तट पर अपने पिता की आत्मिक शांति के लिए पिंडदान कर धार्म

.

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मनोज कुमार के बेटे कुणाल और विशाल पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पिता के निमित्त विधिपूर्वक पिंडदान किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे भगवान कार्तिकेय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धाभाव से कार्तिकेयजी को तेल अर्पित किया। उन्होंने बड़े शिवालय पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन किए।

कार्तिकेय मंदिर में तेल अर्पित करने जाते ।

कार्तिकेय मंदिर में तेल अर्पित करने जाते ।

बेटों में दिखी संस्कारों की झलक

लोगों ने कहा कि मनोज कुमार न सिर्फ अभिनय में पारंगत थे, बल्कि उनके अंदर भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के प्रति गहरी निष्ठा थी। यही संस्कार उनके बेटे कुणाल और विशाल में दिखे। उन्होंने पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही सरस्वती तीर्थ पर मंदिरों के दर्शन भी किए।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top