Last date to apply for 10729 medical posts in Bihar, short notice issued for 26,596 vacancies in UP Police | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार मेडिकल ऑफिसर की 10,729 भर्ती के आवेदन की कल लास्‍ट डेट; यूपी पुलिस में 26,596 वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस रिलीज


  • Hindi News
  • Career
  • Last Date To Apply For 10729 Medical Posts In Bihar, Short Notice Issued For 26,596 Vacancies In UP Police

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, टॉप जॉब्स में बात यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर समेत 26,596 पदों पर भर्ती के शॉर्ट नोटिस की। करेंट अफेयर्स में बात जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की। टॉप स्टोरी में बात पीएम इंटर्नशिप और पटना यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ चुनाव की।

करेंट अफेयर्स

1. जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (चिनाब ब्रिज) का भी उद्घाटन करेंगे।

कटरा-श्रीनगर पर ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को किया गया था, जो सफल रहा था। ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा से रवाना हुई और 11 बजे कश्मीर के लास्ट स्टेशन श्रीनगर पहुंची। ट्रेन ने 160 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में पूरा किया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है, इस वजह से ट्रेन सेवा अस्थाई रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अगस्त से ये ट्रेन जम्मू से भी चलेगी।

कटरा-श्रीनगर पर ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को हुआ था।

कटरा-श्रीनगर पर ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को हुआ था।

2. विकास धामू को पेरिस में प्रतिष्ठित ‘इंफ्लेक्शन अवॉर्ड-2025’

हिसार के गांव सीसवाल के विकास धामू को फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रतिष्ठित ‘इंफ्लेक्शन अवॉर्ड-2025’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स द्वारा स्थापित ब्रेकथ्रो एनर्जी फैलोज और क्वाड्रेचर क्लाइमेट फाउंडेशन के समर्थन से दिया जाता है।

इंफ्लेक्शन दुनिया का पहला ऐसा पुरस्कार कार्यक्रम है, जो जलवायु परिवर्तन से जुड़े मसलों पर काम कर रहे युवा वैज्ञानिकों को पहचानता है। विकास को दुनियाभर के संस्थानों जैसे MIT, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड से आए सैकड़ों एप्लिकेशन में से चुना गया है।

विकास धामू की रिसर्च कार्बन डाइऑक्साइड को क्लाथरेट हाइड्रेट के रूप में स्टोर करने पर है। इसमें 30 वैज्ञानिक शामिल हैं।

विकास धामू को फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रतिष्ठित इंफ्लेक्शन अवॉर्ड मिला।

विकास धामू को फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रतिष्ठित इंफ्लेक्शन अवॉर्ड मिला।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 10,729 पदों पर भर्ती

बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

एमबीबीएस, संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री, डिप्लोमा, 12 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग जरूरी

सैलरी :

15,600 – 67000 रुपए प्रतिमाह

एज लिमिट :

  • सामान्य (पुरुष) : 18 – 37 साल
  • सामान्य (महिला) : 18 – 40 साल
  • ओबीसी, ईबीसी (पुरुष और महिला) : 18 – 40 साल
  • एससी, एसटी (पुरुष और महिला) : 18 – 40 साल

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 150 रुपए
  • सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार राज्य की) : 150 रुपए
  • अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।

2. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल समेत 26,596 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर सहित अन्य के 26,596 पदों पर भर्ती निकली है। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इसका शॉर्ट नोटिस जारी किया है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में इसका डीटेल्ट नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। नोटिस uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।

पदों की संख्‍या :

  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल PAC 2025- 9837 पद
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल स्पेशल फोर्स- 1341 पद
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल महिला बटालियन- 2282 पद
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस- 3245 पद
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल PAC आर्म्ड फोर्स- 2444 पद
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल माउंटेड पुलिस (हॉर्स राइडर)- 71 पद
  • यूपी पुलिस जेल वॉर्डन- 2833 पद
  • यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस- 4242 पद
  • यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर महिला PC बदायूं/गोरखपुर/लखनऊ- 106 पद
  • यूपी पुलिस प्लाटून कमांडर- 135 पद
  • यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर स्पेशल फोर्स- 60 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कॉन्स्टेबल- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास
  • जेल वॉर्डन- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास
  • सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन

सैलरी :

जारी नहीं

एज लिमिट :

  • कॉन्स्टेबल पुरुष- 18 से 22 साल
  • कॉन्स्टेबल महिला- 18 से 25 साल
  • जेल वॉर्डन- 18 से 22 साल
  • सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस- 21 से 28 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. पीएम इंटर्नशिप 2025 में आवेदन की आज आखिरी तारीख

आज पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 में अप्लाई करने की लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pminintership.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स होना जरूरी है। इसकी एज लिमिट 18 से 24 साल के बीच होगी।

ये कार्यक्रम टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप देता है, जो कम इनकम वाले परिवारों को टारगेट करता है। इसमें 5000 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन इंफॉर्मेशन भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स की जानकारी के बेसिस पर पोर्टल पर एक रिज्यूमे बनाया जाएगा।
  • प्रायोरिटी के बेसिस पर 5 इंटर्नशिप ऑप्शन भरें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म सेव करें।

2. पटना यूनिवर्सिटी में 107 साल बाद छात्रा बनी प्रेसिडेंट

मैथिली मृणालिनी को कुल 3524 वोट मिले।

मैथिली मृणालिनी को कुल 3524 वोट मिले।

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट 30 मार्च को जारी हुए। 107 साल के इतिहास में पहली बार PUSU अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा ने जीत हासिल की है।

ABVP की मैथिली मृणालिनी इसकी अध्यक्ष बनी हैं। इस बार 5 पदों में से तीन पर छात्राओं ने कब्जा किया है।

जनरल सेक्रेटरी पद पर सलोनी राज निर्दलीय जीतीं। कोषाध्यक्ष (ट्रेजरर) के लिए NSUI की सौम्या श्रीवास्तव और वाइस प्रेसिडेंट पद पर निर्दलीय धीरज जीते।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top