Mahesh Bhatt recalls parveen babi was married her husband moved to Pakistan and never came back | ‘पहले से शादीशुदा थीं परवीन बाबी’: महेश भट्ट ने किया खुलासा, बोले- जिससे शादी की वो पाकिस्तान चला गया, फिर कभी लौटकर नहीं आया

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परवीन बाबी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। एक समय उनका नाम फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था, उस समय वह शादीशुदा थे। हाल ही में महेश भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि परवीन बाबी की पहले ही शादी हो चुकी थी। उनका पति पाकिस्तान चले गए थे और फिर कभी वापस नहीं लौटे।

बीबीसी न्यूज हिंदी से बातचीत में महेश भट्ट ने कहा, ‘परवीन की शादी के बारे में मुझे बाद में पता चला, जब हम पहले से ही रिश्ते में थे। परवीन खुद इस बारे में बहुत कम बात करती थीं, लेकिन उनकी मां जूनागढ़ से मिलने आती थीं, तब कभी-कभी इस बारे में बात होती थी, क्योंकि उस समय तक मैं परवीन के साथ रह रहा था। तभी यह चर्चा हुई कि परवीन की एक बार शादी हुई थी। लेकिन जिस व्यक्ति से शादी हुई थी वह व्यक्ति पाकिस्तान चला गया था।’

महेश ने कहा, ‘साल 2003 में जब मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था। वहां मुझे बताया गया कि कोई आपसे मिलना चाहता है, लेकिन मैं उससे मिल नहीं सका। मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैं उससे नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी वजह से वह मुलाकात हो नहीं पाई। मैं सोच रहा था कि वह मुझसे क्यों मिलना चाहता होगा? मैं कभी ऐसा इंसान नहीं रहा, जिसने अपने दरवाजे किसी के लिए बंद कर दिए हों।’

बता दें, महेश भट्ट और परवीन बाबी का अफेयर 1977 में शुरू हुआ था। उस वक्त परवीन टॉप की एक्ट्रेस थीं और ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘काला पत्थर’ की शूटिंग कर रही थी और वे फ्लॉप फिल्ममेकर थे। लेकिन फिर 1980 में महेश और परवीन का ब्रेकअप हो गया।

घर में मिली थी परवीन बाबी की लाश

परवीन बाबी पैरानॉयड पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रही थीं। परवीन की मौत साल 2005 में हो गई थी। उनकी लाश को 3 दिन बाद उनके घर से बरामद किया गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top